Chambalkichugli.com

मध्यप्रदेश के झरनों की खूबसूरती करेगी मंत्रमुग्ध, बारिश में घूमने जाएं ये 5 वॉटरफॉल

मध्यप्रदेश के झरनों की खूबसूरती करेगी मंत्रमुग्ध

MP Waterfalls : मध्यप्रदेश की पहचान उसके ऐतिहासिक किलों और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ नैसर्गिक खूबसूरती से भी है। बारिश के मौसम में एमपी की वादियां हरी-भरी चादर ओढ़ लेती हैं और झरने पूरे शबाब पर आ जाते हैं। पहाड़ों से गिरते पानी की गूंज और आस-पास फैली हरियाली किसी भी टूरिस्ट के लिए जन्नत जैसा अनुभव कराती है। आइए चलते हैं एमपी के उन खास झरनों की सैर पर, जहां मानसून में घूमना बन जाता है यादगार। मध्यप्रदेश के 5 खूबसूरत वाटरफॉल बहुती जलप्रपात रीवा जिले के पास स्थित बहुती जलप्रपात मध्यप्रदेश के सबसे ऊंचे झरनों में गिना जाता है। करीब 198 मीटर की ऊंचाई से गिरता यह झरना सेलर नदी पर बना है, जो मानसून में अपने पूरे शबाब पर होता है। रीवा से लगभग 85 किलोमीटर और मऊगंज से महज 5 किलोमीटर दूर यह जगह प्रकृति प्रेमियों और पिकनिक मनाने वालों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। हरियाली से घिरी वादियों में गिरते पानी की गूंज हर टूरिस्ट का दिल मोह लेती है। धुआंधार जलप्रपात जबलपुर के भेड़ाघाट में स्थित धुआंधार जलप्रपात अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए मशहूर है। नर्मदा नदी की प्रचंड धाराएं जब संगमरमर की चट्टानों से टकराती हैं तो पानी की बौछारें धुएं जैसी लगती हैं। इसी कारण इसे धुआंधार नाम दिया गया है। मानसून के मौसम में इसका नजारा और भी मनमोहक हो जाता है, जहां गिरते पानी की गूंज और संगमरमर की चमक पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। पातालपानी जलप्रपात इंदौर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित पातालपानी जलप्रपात अपनी खूबसूरती और रोमांचक नजारों के लिए मशहूर है। करीब 150 मीटर की ऊंचाई से गिरता यह झरना मानसून में अपने पूरे शबाब पर होता है। यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटक हेरिटेज ट्रेन की सवारी का खास आनंद लेते हैं। वहीं कार या टैक्सी से भी आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। प्राकृतिक सौंदर्यता और एडवेंचर का मजा एक साथ लेने के लिए यह जगह पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है। अमरगढ़ जलप्रपात भोपाल से लगभग 65 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में स्थित अमरगढ़ जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। चारों ओर फैली घनी हरियाली और शांत वातावरण इसे मानसून पिकनिक के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट पानी की ठंडी बौछारों और वादियों की खूबसूरती का आनंद लेते हैं। शहर की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिताने के लिए अमरगढ़ झरना एक परफेक्ट जगह है। बी फॉल्स पचमढ़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला बी फॉल्स यहां आने वाले टूरिस्टों की पहली पसंद है। लगभग 150 फीट ऊंचा यह झरना अपनी खासियत के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसमें पूरे साल भर पानी गिरता है। चारों ओर फैली हरियाली यहां का माहौल और भी मनमोहक बना देती है। चाहे गर्मी हो या बारिश, बी फॉल्स हर मौसम में पर्यटकों को सुकून और रोमांच का अनुभव कराता है।

Bigg Boss 19 में कौन ले रहा है सबसे ज्यादा फीस, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

Bigg Boss 19

Highest earning Bigg Boss 19 contestan: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। सलमान खान अपने अनोखे स्टाइल के साथ वापसी कर चुके हैं। इस सीज़न में फिल्मों, म्यूजिक और डिजिटल दुनिया के कई चर्चित चेहरे हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगियों में अभिनेता गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज, संगीतकार अमाल मलिक, डिजिटल क्रिएटर अवेज़ दरबार, अभिनेत्री अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद शामिल हैं। शो के शुरू होने के सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं, लेकिन प्रतियोगियों ने सोशल मीडिया पर पहले ही खूब तहलका मचा दिया है। बिग बॉस 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट स्क्रीन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट अनुपमा फेम गौरव खन्ना हैं। वे हर हफ्ते करीब 17.5 लाख रुपये यानी लगभग 2.5 लाख रुपये रोज़ाना कमा रहे हैं। इतनी बड़ी फीस ने उन्हें न सिर्फ इस सीज़न का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बना दिया है बल्कि बिग बॉस के इतिहास के टॉप 6 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ में भी शामिल कर दिया है। वहीं, अभिनेत्री अशनूर कौर और कोरियोग्राफर अवेज़ दरबार को हर हफ्ते करीब 6 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा, कम चर्चित कंटेस्टेंट प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी इस सीज़न में सबसे कम फीस ले रहे हैं। अगर इतिहास देखें तो बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस पाने वालों में इंटरनेशनल स्टार पामेला एंडरसन का नाम आता है, जिन्हें सिर्फ तीन दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा, एक्टर करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 के दौरान हर हफ्ते 20 लाख रुपये कमाए थे। यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/shilpa-shettys-big-decision-was-written-on-social-media-amid-60-crore-fraud-case/

11 मौतें, 92 दिन…विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

virat kohli

Bengaluru Stampede IPL 2025 Parade Tragedy : RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत का जश्न 4 जून को बेंगलुरु में यादगार बनना था, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ ने इस खुशी के मौके को दुख में बदल दिया। भारतीय क्रिकेट टीम और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसे फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे दर्दनाक दिन बताया, जिसमें 11 लोगों की मौत और कई प्रशंसकों के घायल होने की खबरें सामने आईं। RCB ने 11 लोगों की मौत पर क्या कहा RCB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से विराट कोहली ने कहा, “जीवन में कोई भी पल आपको 4 जून जैसी दिल तोड़ने वाली घटना के लिए तैयार नहीं करता। यह हमारी फ्रेंचाइज़ी का सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था, लेकिन यह एक त्रासदी में बदल गया।” कोहली ने आगे अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उन परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए। उनकी हानि अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।” RCB की जीत का जश्न कैसे बन गई त्रासदी 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की पहली IPL जीत का जश्न मनाने के लिए करीब 2.5 लाख प्रशंसक जमा हुए थे। सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइज़ी ने फैंस को इस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन भारी भीड़ और उचित सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से हालात नियंत्रण से बाहर हो गए और भगदड़ की स्थिति बन गई। यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/virat-kohli-does-not-come-to-india-for-fitness-test-know-the-board-in-the-circle-of-questions/

कैसे देता है ChatGPT आपके सवालों का जवाब? आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया

कैसे देता है ChatGPT आपके सवालों का जवाब

How ChatGPT works : किसी भी प्रकार के पहले इंटरव्यू की तैयारी कैसे करनी है? अपने दोस्त के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट में क्या दिया जाए? आपके मन में कोई भी सवाल या उलझन हो, उसे आप ChatGPT जैसे AI टूल्स से पूछ सकते हैं। कुछ ही सालों में ChatGPT जैसे AI टूल्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। ChatGPT कुछ ही सेकंड में आपके सवालों का जवाब दे सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप पूछते हैं कि आलू-गोभी की सब्जी कैसे बनानी है, तो ChatGPT तुरंत पूरी रेसिपी बता देगा। कैसे देता है ChatGPT आपके सवालों का जवाब क्या आपने कभी सोचा है कि ChatGPT या Grok जैसे AI टूल्स इतनी तेजी से जवाब कैसे देते हैं? असल में ये एक तरह के ‘डिजिटल दिमाग’ की तरह काम करते हैं। इनमें लाखों-करोड़ों किताबों, खबरों, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया से जुड़ा विशाल डेटा मौजूद होता है। जब भी आप कोई सवाल पूछते हैं, यह टूल उस डेटा को तेजी से खंगालता है और सवाल से जुड़े सबसे उपयुक्त जवाब को सामने लाता है। खास बात यह है कि इसे इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह सिर्फ वही जानकारी देता है, जिसकी आप तलाश कर रहे होते हैं। आज के समय में ChatGPT जैसे AI टूल्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि ChatGPT कैसे काम करता है। कैसे यह आपके छोटे से छोटे या बड़े से बड़े सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है। इसे स्टेप-बाय-स्टेप पॉइंट्स में समझते हैं: 1. सवाल पूछना (Prompt): आप अपना सवाल ChatGPT से पूछते हैं। इसे AI की भाषा में ‘Prompt’ कहा जाता है। 2. मैसेज स्कैन करना: ChatGPT आपके मैसेज को स्कैन करता है और जांचता है कि इसमें कोई हिंसा या पॉलिसी के खिलाफ सामग्री तो नहीं है। 3. टोकन में तोड़ना: मैसेज को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिन्हें ‘Tokens’ कहते हैं। 4. वेक्टर में बदलना: हर टोकन को नंबर यानी वेक्टर में बदल दिया जाता है। इसमें जानकारी जोड़ी जाती है कि कौनसा शब्द कहाँ आया है। 5. पोजिशन नंबर जोड़ना: मॉडल को पता होना चाहिए कि कौनसा टोकन पहले है। इसलिए हर वेक्टर में पोजिशन नंबर जोड़ दिया जाता है। 6. लेयर्स और सेल्फ अटेंशन: मॉडल कई लेयर्स से इन वेक्टरों को गुजारता है। ‘Self-Attention’ हर टोकन को बाकी टोकनों से जोड़ता है कि कौनसा शब्द किससे ज्यादा जुड़ा है। 7. कॉन्टेक्स्ट विंडो (Context Window): मॉडल एक बार में जितने टोकन देख सकता है उसे Context Window कहते हैं। आपका पूरा Prompt और पिछली बातचीत इसमें लोड होती है। 8. अगले टोकन का अनुमान: मॉडल एक-एक करके अगले टोकन का अनुमान लगाता है। Probability Distribution बनती है कि अगला टोकन क्या होना चाहिए। 9. टोकन चुनना और जवाब बनाना: Probabilities के आधार पर असली टोकन चुने जाते हैं। यह प्रक्रिया टोकन-दर-टोकन दोहरती है और पूरा जवाब बनता है। इसलिए जवाब हमें स्ट्रीमिंग में दिखता है। 10. जवाब का फॉर्मेट: मॉडल सीखे हुए पैटर्न से जवाब का फॉर्मेट तय करता है। हेडिंग, पॉइंट्स, उदाहरण, चेतावनी, संदर्भ वगैरह। पिछली चैट या निर्देश का भी ध्यान रखा जाता है। 11. फाइनल चेक और प्रेजेंटेशन: आखिरी में फाइनल टेक्स्ट चेक किया जाता है कि कोई संवेदनशील या पॉलिसी-उल्लंघन वाली सामग्री तो नहीं है। उसके बाद ही आपको जवाब दिखाया जाता है। मिली सेकंड में सवालों के जवाब देने वाली AI प्रोसेस ChatGPT या Grok जैसे AI टूल्स में यह सारी प्रोसेस सिर्फ मिलीसेकंड में हो जाती है। इनके डेटाबेस में आमतौर पर इंटरनेट पर मौजूद व्यापक जानकारी शामिल होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ नई या खास जानकारी इसमें नहीं होती। ऐसी स्थिति में AI इंटरनेट से अतिरिक्त डेटा निकालने की कोशिश करता है। किसी भी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए AI टूल्स के दो मुख्य रास्ते होते हैं: 1. ट्रेनिंग डेटा से जवाब: यदि सवाल पहले से डेटाबेस में मौजूद है, तो AI वहीं से सही जवाब निकालता है। 2. वेब सर्च का सहारा: अगर सवाल नया या अनजान है, तो AI इंटरनेट से मदद लेकर जवाब तैयार करता है। इस तरह AI टूल्स तेज़ और स्मार्ट तरीके से सवालों के जवाब देने में सक्षम होते हैं।

60 करोड़ फ्रॉड केस के बीच शिल्पा शेट्टी का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर लिखा- एक युग का अंत

शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा लगातार विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में नाम आने के बाद अब शिल्पा ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि मुंबई के बांद्रा में उनका फेमस रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ अब बंद हो रहा है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा कर फैंस को यह खबर दी। एक्ट्रेस ने लिखा कि इस गुरुवार एक युग का अंत हो रहा है, जब मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहा जाएगा। यह सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं बल्कि ऐसी जगह रही जिसने अनगिनत यादें दीं, जहां की यादगार रातें और खास पल हमेशा शहर की नाइटलाइफ का हिस्सा बने रहेंगे। अब यह जगह अपना आखिरी सलाम कर रही है। खास मेहमानों के लिए होगी स्पेशल विदाई नाइट शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा कि इस आइकॉनिक जगह को सम्मान देने के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन किया जाएगा। यह रात यादों से भरपूर होगी, जहां बैस्टियन की भावना का आखिरी बार जश्न मनाया जाएगा। हालांकि बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहा जा रहा है, लेकिन गुरुवार रात का उनका पॉपुलर रिवाज ‘आर्केन अफेयर’ अब नए अंदाज में जारी रहेगा। अगले हफ्ते से यह सिलसिला बैस्टियन एट द टॉप में शुरू होगा, जहां एक नया चैप्टर और नए अनुभवों के साथ इसकी विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा। 2016 में शुरू हुआ था बैस्टियन शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा ने साल 2016 में बैस्टियन बांद्रा की शुरुआत की थी। सीफूड के लिए मशहूर यह जगह मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा रही। हाल ही में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा का नाम 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में आने के कुछ ही हफ्तों बाद इसके बंद होने की घोषणा की गई। यह मामला एक लोन-कम-इनवेस्टमेंट डील से जुड़ा है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। कपल पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उन्हें 2015 से 2023 के बीच बिजनेस विस्तार के नाम पर 60 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया, लेकिन वह रकम कथित तौर पर निजी खर्चों में इस्तेमाल की गई। यह डील कपल की बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी हुई है। वकील ने बताया बेबुनियाद मामला इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि यह पूरा मामला सिविल नेचर का है और इस पर पहले ही NCLT मुंबई 4 अक्टूबर 2024 को निर्णय दे चुका है। उन्होंने साफ किया कि इसमें कोई आपराधिकता नहीं है। समय-समय पर सभी वित्तीय दस्तावेज आर्थिक अपराध शाखा को दिए गए हैं। छवि खराब करने की साजिश का आरोप वकील ने इस केस को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह केवल शिल्पा और राज कुंद्रा की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि डील एक इक्विटी निवेश थी, कंपनी को पहले ही लिक्विडेशन ऑर्डर मिल चुका है। अब जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब हर ऑर्डर पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज

Zomato

Zomato Platform Fees: जोमैटो ने फेस्टिव सीज़न से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज़ दे दिया है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहां हर ऑर्डर पर 10 रुपये चार्ज लिए जाते थे, अब यूज़र्स को 12 रुपये चुकाने होंगे। ये नई फीस देशभर के उन सभी शहरों में लागू होगी, जहां जोमैटो अपनी सेवाएं दे रही है। जोमैटो ने फिर बढ़ाया चार्ज जोमैटो ने यह फैसला फेस्टिव सीजन में ऑर्डर की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए लिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में इज़ाफा किया हो। पिछले साल भी फेस्टिव सीजन से ठीक पहले जोमैटो ने फीस को 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था। उससे सिर्फ तीन महीने पहले ही यह फीस 5 रुपये से 6 रुपये की गई थी। इन आँकड़ों से साफ है कि जोमैटो धीरे-धीरे लेकिन लगातार अपनी फीस बढ़ा रहा है। ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर जोमैटो द्वारा प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का यह फैसला ग्राहकों के लिए थोड़ी असुविधा पैदा कर सकता है। अब हर ऑर्डर पर उन्हें पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी उसकी बढ़ती ऑपरेशनल लागत और मार्केट की डिमांड को पूरा करने के लिए जरूरी है। फेस्टिव सीजन में ऑर्डर वॉल्यूम में इजाफा होने की संभावना है। जोमैटो इस अवसर को भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो पहले से ही हर ऑर्डर पर अलग-अलग तरह के चार्जेज का सामना कर रहे हैं। मुनाफे में गिरावट से बढ़ी चिंता जून 2025 की तिमाही में जोमैटो की मालिक कंपनी इटरनल लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 39 करोड़ रुपये था। मुनाफे में आई यह गिरावट कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण संकेत मानी जा रही है। मुनाफे की कमी के बावजूद कंपनी का शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। 2 सितंबर 2025 को इटरनल का शेयर 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 322.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 45 प्रतिशत की शानदार छलांग लगाई है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में भी इस शेयर ने 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फिलहाल इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 331.35 रुपये और न्यूनतम स्तर 209.86 रुपये दर्ज किया गया है। करीब 2.92 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इटरनल लिमिटेड अब निफ्टी की मजबूत कंपनियों में शुमार हो चुकी है। यही वजह है कि निवेशकों की नजर इस खबर के बाद शेयर पर टिकी रहेगी कि इसका बाजार पर क्या असर पड़ता है। यह भी पढ़ें:https://chambalkichugli.com/virat-kohli-does-not-come-to-india-for-fitness-test-know-the-board-in-the-circle-of-questions/

फिटनेस टेस्ट के लिए भारत नहीं आए विराट कोहली, सवालों के घेरे में बोर्ड, जानिए क्या है पूरा मामला…

विराट कोहली

Virat Kohli : नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया है, जिसे पास भी माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वह टेस्ट के लिए भारत नहीं पहुंचे। टेस्ट स्कोर अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, जिससे पारदर्शिता को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं हैं। फिलहाल विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विशेष अनुमति लेकर यूनाइटेड किंगडम में ही अपना फिटनेस टेस्ट देने की मंजूरी ली है। बता दें खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया। वहीं कोहली को विदेश में टेस्ट देने की छूट मिली, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है, लेकिन उन्हें विदेश में टेस्ट देने की जो विशेष छूट मिली। क्रिकेट जगत में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सभी खिलाड़ियों के लिए नियम एक जैसे हैं, या कुछ खास नामों को अलग सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी बहस तेज़ होना तय है। कोहली को मिली विशेष छूट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट दिए और सफलतापूर्वक पास भी किए, वहीं विराट कोहली ने यह टेस्ट लंदन में दिया। इस विशेष छूट को कुछ हलकों में भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि कोहली का टेस्ट बोर्ड की निगरानी में ही संपन्न हुआ था। अधिकांश खिलाड़ियों ने दिया टेस्ट भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पूरा कर लिया है। चोट के चलते कुछ खिलाड़ी अब तक टेस्ट नहीं दे पाए हैं। वहीं, भारत की टी20 टीम एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने को तैयार है। गौरतलब है कि विराट कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। जल्द होगा पंत और जडेजा का टेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का फिटनेस टेस्ट इसी महीने प्रस्तावित है। खिलाड़ियों की फिटनेस का मूल्यांकन बेसिक स्ट्रेंथ टेस्ट और यो-यो टेस्ट स्कोर के आधार पर किया जा रहा है।  कोहली को मिली विदेश में टेस्ट की अनुमति रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने विदेश में फिटनेस टेस्ट कराने की अनुमति नहीं मांगी थी। कोहली को BCCI से इस संबंध में विशेष छूट दी गई थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या भविष्य में अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसी ही छूट मिलेगी या यह फैसला केवल विशिष्ट खिलाड़ियों तक ही सीमित रहेगा। यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/mitchell-starc-took-retirement-from-t20-international-cricket-in-2024-know-the-real-reason-for-this/