Chambalkichugli.com

MP Street Fight: सड़क पर पुलिसकर्मी से भिड़ा युवक, वीडियो हुआ वायरल

mp news

MP Street Fight: नीमच (मध्य प्रदेश)। रविवार रात नीमच जिले में सड़क पर खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ाने का मामला सामने आया है। शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित शोरूम चौराहे पर एक युवक ने न सिर्फ स्टंटबाजी की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से हाथापाई तक कर डाली। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब एक युवक स्कूटी पर सवार होकर शोरूम चौराहे पर पहुंचा। सड़क के बीचों-बीच स्कूटी खड़ी कर स्टंट करने लगा। वहां तैनात पुलिस जवान ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक भड़क गया। गाली-गलौज पर उतर आया। देखते ही देखते युवक ने पुलिसकर्मी से हाथापाई भी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी शहर में स्टंटबाजी कर चुका है और पुलिस द्वारा रोके जाने पर अक्सर विवाद करता है। रविवार को उसने पुलिसकर्मी पर हाथ उठाकर एक कदम आगे बढ़ा दिया, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Sand Mafia: जेसीबी छुड़ाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर ने किए हवाई फायर

Sand Mafia: शिवपुरी, मध्य प्रदेश। जिले के करैरा क्षेत्र में रेत माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। वीरपुर बीट में सोमवार को अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए रेंजर को हवाई फायर करने पड़े। जानकारी के मुताबिक, रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा अपनी टीम के साथ कासना नदी के किनारे अवैध रेत खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की गई, जिसे टीम थाना ले जा रही थी। उसी दौरान कल्ली रावत, लोकेंद्र रावत और उनके दो साथियों ने टीम का रास्ता रोक लिया और हमला करने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख रेंजर मीणा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दो हवाई फायर किए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही करैरा और दिनारा थानेकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। वन विभाग ने जब्त की गई जेसीबी को करैरा थाने में जमा कर दिया है। वहीं, रेंजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Shivpuri News : मध्यप्रदेश में अमानवीयता की हद… पिता और बेटों ने मिलकर 12 भैंसों के थन काटे, जानिए आखिर क्या है मामला

mp news

Shivpuri News : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले से क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक परिवार ने पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने कुल्हाड़ी से भैंस के थन काट डाले। आखिर क्या थी इस हरकत की वजह? आगे पढ़ें। खबरों के मुताबिक, खेत में घुसपैठ को लेकर गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना मायापुर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की बताई जा रही है। खेत में घुसने से नाराज थे आरोपी शिकायतकर्ता कृपान सिंह गुर्जर, निवासी शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे उसकी 10 भैंसें, साथ ही भैयालाल लोधी की 1 और लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस गांव के पास पठार (जंगल) क्षेत्र में चर रही थीं। इसी दौरान गांव के शिवदयाल लोधी, अपने दो पुत्रों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि खेत में भैंसों के घुसने से नाराज़ होकर तीनों ने जानवरों पर हमला कर दिया। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट पीड़ित कृपान सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना के बाद वह सबसे पहले घायल भैंसों का मेडिकल इलाज करवाने में जुट गया। इसी कारण वह तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। इलाज पूरा होने के बाद उसने मायापुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Bhind News: मध्यप्रदेश में श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, चीख-पुकार मची, 27 की हालत नाजुक…

mp news

Bhind News: भिंड, मध्य प्रदेश। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में करीब 47 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रविवार देर रात उस वक्त हुआ जब सभी श्रद्धालु नरवर स्थित लोडी माता मंदिर (Narwar Wali Lodi Maiya) के दर्शन के लिए भिंड से रवाना हुए थे। कैंटर छीमका गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे। घायलों को तुरंत गोहद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं थे, जिस कारण करीब एक घंटे तक इलाज शुरू नहीं हो सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 27 घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार गोहद अस्पताल में किया गया। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है । यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाहन कैसे अनियंत्रित हुआ। READ MORE: इंदौर से होगी 13वें वूमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड मैच समेत 5 मुकाबलों की मेजबानी

ICC Women’s World Cup 2025: मध्य प्रदेश में वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज़, इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे 5 मुकाबले

ICC Women’s World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर। वूमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की सह-मेजबानी का मौका मिला है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के विभिन्न शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें मध्य प्रदेश का इंदौर भी शामिल है। इंदौर के होलकर स्टेडियम को इस बार पांच बड़े मुकाबलों की मेजबानी दी गई है। 1 अक्टूबर को पहला मुकाबला (ICC Women’s World Cup 2025) होलकर स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड** की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके बाद यहां 6, 19, 22 और 25 अक्टूबर को अन्य मुकाबले होंगे। इन मैचों में भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें भी हिस्सा लेंगी। 28 साल बाद वुमेंस क्रिकेट की इंदौर में वापसी इंदौर में आखिरी बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला 1997 में नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। उस वक्त आयोजन इंडियन वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन ने किया था। इस बार आयोजन की ज़िम्मेदारी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) को मिली है और सभी मैच होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें करीब 26,500 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है। इंदौर में महिला वर्ल्ड कप के 5 बड़े मैच MPCA के सीईओ रोहित पंडित ने जानकारी दी कि इंदौर में वर्ल्ड कप के तहत निम्नलिखित 5 मुकाबले खेले जाएंगे: 1 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंड 6 अक्टूबर – न्यूज़ीलैंड vs साउथ अफ्रीका 19 अक्टूबर – भारत vs इंग्लैंड 22 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड 25 अक्टूबर– ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका पंडित ने यह भी बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के मुकाबले भारत के अन्य शहरों में आयोजित किए जाएंगे।

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर से होगी 13वें वूमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड मैच समेत 5 मुकाबलों की मेजबानी

ICC Women’s World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और इसकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित 13वें वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी में इस बार इंदौर की अहम भूमिका होगी। देश के स्वच्छतम शहर को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पांच मुकाबलों की मेज़बानी का अवसर मिला है। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 29 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, लेकिन इंदौर में टूर्नामेंट का पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की महिला टीमों के बीच होगा। सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। इंदौर में होंगे ये पांच मुकाबले (ICC Women’s World Cup 2025) मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ रोहित पंडित ने जानकारी दी कि इंदौर को पांच बड़े मुकाबलों की मेजबानी मिली है: 1. 1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड 2. 6 अक्टूबर: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका 3. 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड 4. 22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 5. 25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 20 नवम्बर को खेला जाएगा। महिला दर्शकों को मिलेगा टिकट में डिस्काउंट (ICC Women’s World Cup 2025) महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने खास पहल करते हुए महिला दर्शकों के लिए टिकटों में छूट देने का निर्णय लिया है। इंदौर में होने वाले मुकाबलों के टिकट ₹100, ₹200 और ₹500 में उपलब्ध रहेंगे। ये टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। इस बार पेपर टिकट की जगह ई-टिकिटिंग सिस्टम को प्राथमिकता दी जाएगी।

Gwalior News: ग्वालियर की जर्जर सड़कों को मिलेगा नया रूप, जल्द लिए जाएंगे अहम फैसले

Gwalior News

Gwalior News: ग्वालियर। शहर में हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण अधिकांश सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। डामर की सड़कें जगह-जगह से उधड़ गई हैं, जिससे आवागमन में परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। इस स्थिति का मुख्य कारण यह सामने आया है कि अधिकांश सड़कों के किनारे ड्रेनेज सिस्टम की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण वर्षा जल की निकासी नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के जनकार्य विभाग ने अब सक्रियता दिखाते हुए कई कॉलोनियों में नई सड़कों के साथ ड्रेनेज सिस्टम का प्रावधान अनिवार्य कर दिया है। सीसी रोड या व्हाइट टॉपिंग को प्राथमिकता नगर निगम द्वारा अब ऐसे स्थलों पर डामर की सड़कें नहीं बनाई जाएंगी, जहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके बजाय वहां व्हाइट टॉपिंग या सीमेंट-कांक्रीट (सीसी) सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही, जिन इलाकों में नई बिटुमिन सड़कें बनाई जा रही हैं, वहां ड्रेनेज व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। इन वार्डों में ड्रेनेज और नई सड़कों के कार्य होंगे प्रारंभ नगर निगम द्वारा जिन क्षेत्रों में ड्रेनेज और सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: वार्ड 30: एयरटेल ऑफिस रोड और नाली निर्माण वार्ड 19: सूर्य विहार कॉलोनी : बिटुमिन रोड के किनारे सीसी ड्रेनेज वार्ड 55: शिवाजी नगर : चौहान हाउस से सिकरवार हाउस तक सीसी रोड और ड्रेनेज वार्ड 62: पदमपुर खेरिया, पटेल मोहल्ला : सीसी रोड व ड्रेनेज वार्ड 63: ग्राम रुद्रपुर और मालनपुर : सीसी रोड व ड्रेनेज वार्ड 49: हारकोटासीर : सीसी रोड व ड्रेनेज निर्माण इसके अलावा लगभग 20 अन्य सड़कों पर भी ड्रेनेज व्यवस्था के साथ टेंडर जारी किए जा रहे हैं। 15 दिन में दिखेगा सुधार शनिवार को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “शहर की जर्जर सड़कों को 15 दिनों में दुरुस्त किया जाए। जिन सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, वहां अगले पांच दिनों में काम शुरू हो जाना चाहिए। वहीं स्वीकृत लेकिन अनुबंधित न सड़कों पर तत्काल अनुबंध प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जाए।” आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रेनेज के बिना अब किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। जहाँ ड्रेनेज संभव नहीं, वहाँ केवल सीसी रोड या व्हाइट टॉपिंग से काम किया जाएगा। READ MORE : NSUI के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का पाकिस्तान से संबंध, 3 करोड़ का घोटाला हुआ उजागर, जानिए पूरा मामला

Bhopal Cyber ​​Fraud: NSUI के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का पाकिस्तान से संबंध, 3 करोड़ का घोटाला हुआ उजागर, जानिए पूरा मामला

Bhopal Cyber ​​Fraud

Bhopal Cyber ​​Fraud: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के छात्र और पूर्व NSUI अध्यक्ष अमन कुमार का नाम एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले में सामने आया है। आरोप है कि अमन ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के 250 से अधिक खाते खोले, जिनका इस्तेमाल लगभग 3 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया। जांच में पता चला है कि अमन ने भोपाल में पढ़ाई के दौरान इन खातों को खुलवाया था। इस पूरे नेटवर्क के तार पाकिस्तान तक जुड़े होने का खुलासा हुआ है। बिहार के मोतिहारी में हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान अमन और उसके साथियों के पास से 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। अमन मूल रूप से बिहार के खाप गोपालपुर का रहने वाला है। एमसीयू में मास कम्युनिकेशन के तीसरे वर्ष का छात्र है। पुलिस के मुताबिक, अमन की मुलाकात बिहार में पढ़ाई के दौरान गिरोह के सदस्य इरशाद से हुई, जिसने उसकी दोस्ती पाकिस्तान में बैठे अरशद से करवाई। तीनों मिलकर सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों को लूटने का काम कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि अमन ने खाते खुलवाने के काम के लिए प्रति खाते 2,500 से 5,000 रुपए की रिश्वत ली। उसके सहयोगी बिहार के राजपुर पटखौलिया पंचायत के सरपंच मोहन दास के बेटे विशाल कुमार थे, जो इस नेटवर्क का नेतृत्व कर रहा था। विशाल ने निखिल और सद्दाम के साथ मिलकर ग्रामीणों से सरकारी योजना का फायदा दिलाने के नाम पर खाते खुलवाए और उसमें फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर किया। NSUI के उपाध्यक्ष अमन पठान ने बताया कि अमन कुमार को एमसीयू में NSUI का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन वह सक्रिय नहीं था। इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है। READ MORE: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की माताजी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, CM यादव ने व्यक्त किया शोक

MP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की माताजी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, CM यादव ने व्यक्त किया शोक

MP News

MP News: नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माता श्रीमती यशोदा पटेल का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थीं। जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यशोदा पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पूज्य यशोदा जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” मुख्यमंत्री सोमवार को हरदा दौरे के बाद गोटेगांव पहुंचेंगे, जहां वे मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर जाकर शोक संवेदनाएं प्रकट करेंगे। READ MORE: सोनू निगम को मिला लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री ने बताया अपना पसंदीदा गायक

Indore lata Alankaran Award: सोनू निगम को मिला लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री ने बताया अपना पसंदीदा गायक

mp news

Indore lata Alankaran Award : इंदौर में रविवार को आयोजित भव्य लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में संगीत जगत के मशहूर गायक सोनू निगम को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया साथ ही समारोह को कला व संगीत का सबसे पवित्र अवसर बताया। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जी की आवाज़ सुनना ऐसा है, जैसे मां सरस्वती स्वयं गा रही हों। सम्मान पाकर भावुक हुए सोनू निगम इंदौर में रविवार को आयोजित लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में सम्मानित होने पर गायक सोनू निगम भावुक हो उठे। उन्होंने मंच से कहा, “लता जी मेरे लिए मां के समान थीं। करीब 45 साल पहले मैं अपने पिता के साथ गायक बनने के सपने लिए मुंबई आया था। आज इस मुकाम पर पहुंचना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। लता जी अक्सर हमारे घर आती थीं, मेरे बच्चे के साथ गाती थीं और हमें अपने स्नेह से जोड़कर रखती थीं।” सोनू निगम ने समारोह से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि लगभग 30 साल पहले वे इसी लता अलंकरण समारोह में एक प्रतिभागी के रूप में इंदौर आए थे। आज उसी मंच से उन्हें सम्मान मिलना उनके जीवन का एक बेहद खास पल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “लता जी ने भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार उन कलाकारों के प्रति सम्मान है, जिन्होंने संगीत की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है।”उन्होंने सोनू निगम की उपस्थिति को “अमावस की रात में पूनम के चांद” जैसा बताया। समारोह की शुरुआत संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व का है क्योंकि लता मंगेशकर जैसी महान विभूति का जन्मदिवस है। उसी अवसर पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्कृति संचालक एस.पी. नामदेव ने सोनू निगम के प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। READ MORE : पांचवें दिन भी जारी है गोसेवकों का धरना, गोमाता से जुड़ी हैं मांगें, जानें…