Women’s World Cup 2025: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड का महामुकाबला, ट्रैफिक प्लान जारी, इन रास्तों से रहें दूर

Women’s World Cup 2025: इंदौर। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही है। पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे। भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार किया है। यह प्लान 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से मैच खत्म होने तक लागू रहेगा। पार्किंग और एंट्री की व्यवस्था जिन लोगों के पास पार्किंग पास है, वे अपने वाहन इन जगहों पर पार्क कर सकते हैं: विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, आईटीसी पार्किंग, जिनके पास पास नहीं है, वे अपनी गाड़ी यहां पार्क कर सकते हैं (पहले आओ, पहले पार्क करो के आधार पर): * बाल विनय मंदिर स्कूल * एसजीएसआईटीएस कैंपस * पंचम की फेल मैदान दर्शकों को स्टेडियम में जंजीरवाला चौराहा और पंचम की फेल की तरफ से प्रवेश मिलेगा। ये रास्ते रहेंगे बंद: लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा का रास्ता सिर्फ पासधारी और इमरजेंसी गाड़ियों के लिए खुला रहेगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज पर भारी वाहनों (लोडिंग ट्रक वगैरह) का प्रवेश बंद रहेगा। रीगल चौराहा से हाईकोर्ट/पलासिया जाने वाले वाहन अब मधुमिलन होकर भेजे जाएंगे। विजयनगर से आने वाले वाहन एलआईजी, पाटनीपुरा और कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता की ओर जा सकेंगे। गीताभवन से घंटाघर जाने वाला रास्ता ढक्कनवाला कुआं होकर डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोग इन रास्तों से बचें: पलासिया से घंटाघर हाईकोर्ट और रीगल की ओर जाने वाले रास्ते मालवा मिल से लैंटर्न चौराहा गीताभवन से घंटाघर मालवा मिल से जंजीरवाला पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल: ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सिटी बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है, क्योंकि स्टेडियम के पास पार्किंग की जगह कम है। सिटी बसें दर्शकों को घंटाघर और हाईकोर्ट चौराहा के पास छोड़ेंगी, वहां से लोग पैदल स्टेडियम तक जा सकेंगे। READ MORE: महिला वनडे विश्व कप की आज से शुरुआत, इंदौर में इस तारीख को होगा मैच
ICC Women’s World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप की आज से शुरुआत, इंदौर में इस तारीख को होगा मैच

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर। वूमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की सह-मेजबानी का मौका मिला है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के विभिन्न शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें मध्य प्रदेश का इंदौर भी शामिल है। इंदौर के होलकर स्टेडियम को इस बार पांच बड़े मुकाबलों की मेजबानी दी गई है। 1 अक्टूबर को पहला मुकाबला (ICC Women’s World Cup 2025) होलकर स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड** की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके बाद यहां 6, 19, 22 और 25 अक्टूबर को अन्य मुकाबले होंगे। इन मैचों में भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें भी हिस्सा लेंगी। 28 साल बाद वुमेंस क्रिकेट की इंदौर में वापसी इंदौर में आखिरी बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला 1997 में नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। उस वक्त आयोजन इंडियन वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन ने किया था। इस बार आयोजन की ज़िम्मेदारी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) को मिली है और सभी मैच होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें करीब 26,500 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है। इंदौर में महिला वर्ल्ड कप के 5 बड़े मैच MPCA के सीईओ रोहित पंडित ने जानकारी दी कि इंदौर में वर्ल्ड कप के तहत निम्नलिखित 5 मुकाबले खेले जाएंगे: 1 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंड 6 अक्टूबर – न्यूज़ीलैंड vs साउथ अफ्रीका 19 अक्टूबर – भारत vs इंग्लैंड 22 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड 25 अक्टूबर– ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका READ MORE: जेसीबी छुड़ाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर ने किए हवाई फायर