4 Youths From Sheopur Stuck Amidst Violence In Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में हाल ही में हुई हिंसा के बाद गुरुवार को स्थिति नियंत्रण में जरूर है, लेकिन एहतियातन सेना ने राजधानी और आसपास के इलाकों में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रखा है। इस बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के चार युवक और उनका दिल्ली निवासी एक साथी काठमांडू में फंसे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए वीडियो जारी कर भारत सरकार और भारतीय दूतावास से सुरक्षित वापसी के लिए मदद की अपील की है।
हिंसा में फंसे श्योपुर के चार युवक
श्योपुर के शाहरुख खान, हर्ष दंडोतिया, अनूप दंडोतिया और विक्की निर्मल 3 सितंबर को अपने दिल्ली निवासी दोस्त राहुल राजपूत के साथ कार से नेपाल घूमने निकले थे। उनका प्लान 9 सितंबर को लौटने का था, लेकिन काठमांडू में अचानक भड़की हिंसा और बिगड़े हालात के कारण वे वहीं फंस गए। सुरक्षा कारणों से स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा है, जिससे उनके लिए बाहर निकलना और भारत लौटना बेहद मुश्किल हो गया है।
युवकों का वीडियो वायरल
काठमांडू में फंसे श्योपुर और दिल्ली के पांच युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी स्थिति बताई है। वीडियो में उन्होंने कहा, “हम पिछले तीन दिन से यहां फंसे हुए हैं। मैंने पहले भी वीडियो डाली थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हमने एसपी से भी बात की थी, पर कोई जवाब नहीं मिला।”
उन्होंने आगे कहा, “समझ में नहीं आ रहा क्या करें, कैसे निकलें? हर जगह कर्फ्यू लगा है। किसी का कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है। हमारे घर वाले बहुत परेशान हैं। कृपया इस वीडियो को आगे तक पहुंचाएं और जितना जल्दी हो सके, हमें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए।”