Chambalkichugli.com

भिंड में अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन: कलेक्टर कार्यालय पर हल्ला बोला , आखिर क्या हैं उनकी मांगें?

Bhind Protest,

SC, ST, OBC, Minority Awareness Forum Demonstrated: भिंड। एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी जागरूकता मंच ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया और नारेबाजी के बीच अपनी आवश्यकताओं का ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस से दूरी बना चुके पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा भी मंच के साथ सक्रिय रूप से शामिल नजर आए।

कलेक्टर कार्यालय पर हल्ला बोला

सर्किट हाउस से निकली रैली जब कलेक्टर कार्यालय पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जोरदार हल्ला बोल किया। मंच के सदस्यों ने पहले एडीएम और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनका ज्ञापन केवल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ही सौंपा जाएगा। इसके बाद कलेक्टर के कार्यालय पहुंचने पर, उन्होंने अपनी मांगों से भरा ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

आखिर क्या हैं मांगें?

ज्ञापन में मंच ने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी। साथ ही 13 प्रतिशत होल्ड अभ्यर्थियों की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाने, वर्तमान महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को हटाकर आरक्षण की प्रभावी पैरवी करने वाले किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त करने और जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराने की भी अपील की गई है। ये मांगें सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक बताई गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News