10th Class Student Becomes Victim Of Blackmailing(MP NEWS): भिंड। जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कस्बे में रहने वाले 24 वर्षीय युवक गौतम सेन ने सोशल मीडिया के ज़रिए छात्रा से संपर्क कर उसे दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर लगातार बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान आरोपी ने छात्रा से वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग ली और बाद में AI तकनीक की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
AI से वीडियो एडिट कर किया ब्लैकमेल
थाना प्रभारी रवि उपाध्याय के अनुसार, आरोपी गौतम सेन और नाबालिग छात्रा के बीच पिछले चार से पांच महीनों से इंस्टाग्राम पर बातचीत हो रही थी। इस दौरान दोनों के बीच कई बार वीडियो कॉलिंग भी हुई। आरोप है कि युवक ने एक वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर छात्रा का वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया।
बाद में उसने आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उन वीडियो क्लिप्स को एडिट कर अश्लील रूप दे दिया। आरोपी ने यह आपत्तिजनक वीडियो पीड़िता को भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने आखिरकार साहस दिखाते हुए परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
POCSO एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। आरोपी गौतम सेन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और तकनीकी जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अशोकनगर दौरे पर CM मोहन यादव, पूर्व सांसद केपी यादव के पिता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण…