Chambalkichugli.com

MP NEWS: मध्यप्रदेश ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, मुरैना में मिला देश का सबसे…

Lowest Rate Obtained Was Rs 2.70

The Lowest Rate Obtained Was Rs 2.70: मुरैना। मध्यप्रदेश ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए मुरैना जिले में विकसित हो रहे पहले सौर ऊर्जा भंडारण प्रोजेक्ट के लिए देश की अब तक की सबसे कम दर ₹2.70 प्रति यूनिट प्राप्त की है। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर यह न्यूनतम दर ₹3.09 थी। यह ऐतिहासिक उपलब्धि “सेवा पखवाड़ा” के दौरान हासिल हुई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व शैली का प्रतिफल माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “मुरैना में मध्यप्रदेश के पहले सौर ऊर्जा भंडारण प्रोजेक्ट में ₹2.70 प्रति यूनिट की अब तक की सबसे न्यूनतम दर प्राप्त हुई है, जो पहले की ₹3.09 की दर से भी कम है।

सेवा पखवाड़ा के दौरान मिली यह उपलब्धि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

एमपी बनेगा ऊर्जा सरप्लस राज्य

यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) और रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (RUMSL) के संयुक्त सहयोग से विकसित किया जा रहा है। 600 मेगावॉट क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा भंडारण पार्क में अत्याधुनिक बैटरी स्टोरेज सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे दिन में उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा को संग्रहित कर रात और पीक ऑवर्स (जैसे सुबह और शाम के व्यस्त समय) में भी हरित ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण 20 साल से मांग रहे हैं मुक्तिधाम, मजबूर होकर कर रहे हैं खुले में अंतिम संस्कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News