Morena News: माता बसैया थाना क्षेत्र के नाका गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उग्र हो गया। इस दौरान गोलियां चलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
रायफल लेकर छत पर चढ़े दोनों पक्ष
मुरैना के नाका गांव में पुरानी पैसों की देनदारी को लेकर पूरन गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर के बीच विवाद तेजी से बढ़ गया। रविवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों ने एक-दूसरे को चैलेंज करते हुए रायफल लेकर अपने-अपने घरों की छत पर चढ़कर आमने-सामने आ गए। कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस गोलीबारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
गोलीबारी से दहशत में आए ग्रामीण
नाका गांव में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने माता बसैया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया और उनके खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह विवाद पैसों के लेनदेन से जुड़ा पाया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें :सावधान! लंपी वायरस का बढ़ता खतरा, इस क्षेत्र में 200 मवेशी पाए गए संक्रमित