Datia Accident: दतिया। एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मामूलिया विसर्जन के दौरान सिंध नदी में डूबे छह बच्चों में से एक लापता बच्ची का शव 24 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है।
बता दें हादसे के समय कुल छह बच्चे नदी में डूब गए थे, जिनमें से पांच को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था। लापता बच्ची की तलाश में गोताखोरों की टीम लगातार लगी हुई थी।
विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
रविवार सुबह दतिया जिले के सनकुआं घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूलिया विसर्जन के लिए गए कुछ बच्चे अचानक नदी की तेज़ धारा में बहने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बच्चे घाट के किनारे फिसलकर पानी में गिर गए, जिन्हें बचाने की कोशिश में चार और बच्चे नदी में उतर गए।
कुछ ही पलों में छह बच्चे सिंध नदी की धार में बहने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत पानी में छलांग लगाई और पांच बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हालांकि, सिमरन नाम की एक बच्ची गहरे पानी में लापता हो गई, जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी।
यह भी पढ़ें : बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम…