Indore building collapse: इंदौर के घनी आबादी वाले रानीपुरा इलाके में सोमवार रात करीब सवा नौ बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला पुराना मकान अचानक भरभराकर ढह गया।
हादसे में एक तीन साल की मासूम बच्ची सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनसे मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बारिश से कमजोर हुई इमारत
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह तीन मंजिला इमारत करीब 10 से 15 साल पुरानी थी, जिसमें चार परिवारों के लगभग 15 लोग रहते थे। लगातार हो रही बारिश के कारण मकान में दरारें आ गई थीं, जिससे उसकी दीवारें और नींव कमजोर हो चुकी थीं।
हादसे के समय अधिकांश लोग घर से बाहर थे, जिस कारण बड़ी जनहानि होने से बच गई। हालांकि, अंदर मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।
देखें दर्दनाक तस्वीरें:
यह भी पढ़ें : शिवपुरी में नायब तहसीलदार के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी, जानिए पूरा मामला