Datia News: दतिया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनगर फाटक इलाके में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ रिकॉर्ड हो गई है।
वीडियो सोमवार शाम सामने आया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश बनी गोलीबारी की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना की जड़ एक पुराने विवाद में छिपी है। कुछ दिन पहले अंशिल उर्फ भीकम आदिवासी का टिंकू रावत और शिब्बू रावत से झगड़ा हुआ था। इसी दुश्मनी को अंजाम देने के इरादे से रविवार रात करीब 10:30 बजे टिंकू रावत, शिब्बू रावत, विजय कुशवाह और राघव यादव उर्फ कल्ला अपने साथियों के साथ अंशिल के घर जा पहुंचे।
आरोप है कि बदमाशों ने घर के बाहर खड़े होकर पहले गाली-गलौज की और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के वक्त परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
एसपी ने क्या कहा :
पीड़ित अंशिल आदिवासी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमला करने वाले बदमाशों ने न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक और वहां पहुंचे, जिन्होंने भी धमकाने और गाली-गलौज में साथ दिया। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि जिले में अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीमों को दबिश के लिए रवाना कर दिया गया है।