Chambalkichugli.com

MP Cabinet Meeting: ऊर्जा क्षेत्र में 23 हजार करोड़ का निवेश, मध्यप्रदेश को मिलेंगे दो नए थर्मल पावर प्लांट…

MP Cabinet Meeting

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की मंगलवार की बैठक में महिला स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और औद्योगिक विकास पर खास ध्यान दिया गया। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश में तीन सेक्टरों में हेलिकॉप्टर सेवा पीपीपी मोड पर शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे 36 से अधिक शहरों को यह सुविधा मिलेगी।

साथ ही, मध्य प्रदेश के अनूपपुर और बैतूल जिलों में कुल 1320 मेगावाट क्षमता के दो नए थर्मल पावर प्लांट लगाने का भी ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण के लिए ‘सुमन सखी चैट बॉक्स’ भी लॉन्च किया गया है।

मध्य प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में फिर से बड़ा निवेश करने का निर्णय लिया है। सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना के तहत सारणी में 660 मेगावाट क्षमता का नया थर्मल प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान की है।

इसके साथ ही, 11,476 करोड़ रुपये की लागत से चचाई में दूसरा थर्मल पावर प्लांट विकसित किया जाएगा। इस प्लांट में 15 प्रतिशत लोन के साथ 660 मेगावाट की यूनिट स्थापित की जाएगी।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पहले इस प्लांट की अनुमानित लागत 435 करोड़ रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 11,678 करोड़ रुपए कर दिया गया है। सरकार ने दोनों प्लांट को साल 2030 तक कमीशन करने का लक्ष्य रखा है ।

मध्य प्रदेश में चिकित्सा और पर्यटन क्षेत्र को सुविधा

मध्य प्रदेश सरकार ने सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 354 नए पदों को मंजूरी दी है, जो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 13 प्रमुख अस्पतालों में भरे जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी बनने के लिए अब एक साल का रेसिडेंट डॉक्टर अनुभव अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों में हवाई सेवा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश को तीन सेक्टर में बांटकर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान की जाएगी, जिससे पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और यात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें : 150 साल पुराना मांढरे वाली माता मंदिर, महाराष्ट्र से लाई गई थी कुलदेवी अष्टभुजा की दिव्य प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News