Chambalkichugli.com

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 17 घंटे में चारों आरोपी दबोचे…

mp news

Gwalior News, police operation:  ग्वालियर में पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा और सबसे हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर इंदौर के एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया।

जवाब में ग्वालियर पुलिस ने रातों-रात ‘ऑपरेशन मिडनाइट परस्यू’ शुरू किया। एक ऐसा रणनीतिक अभियान जिसमें दो ASP, दो DSP, 8 थानेदार और 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस विशेष दल को नाम दिया गया … ‘क्राइम बस्टर टीम’, जिसने महज़ 17 घंटे में चारों आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

क्या थी गैंग की रणनीति

वारदात के करीब सात घंटे बाद पुलिस को पहला CCTV फुटेज हाथ लगा, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी। फुटेज मिलने के महज 10 घंटे के भीतर पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि यह गैंग दिन में हाईवे किनारे क्रशर और खदानों पर मजदूरी के नाम पर पत्थर तोड़ती थी, लेकिन रात में वही अपराधी हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

इतना ही नहीं, गैंग के काम करने का तरीका भी बेहद शातिर था जिस शहर में ये सक्रिय होते, वहां के लोकल रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों को कभी टारगेट नहीं करते थे, ताकि शक की गुंजाइश न रहे।

यह भी पढ़ें : ऊर्जा क्षेत्र में 23 हजार करोड़ का निवेश, मध्यप्रदेश को मिलेंगे दो नए थर्मल पावर प्लांट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News