Chambalkichugli.com

Morena News: 15 दिन से गांव के आसपास मंडरा रहे हैं कूनो से भागे चीते , हर रात दिखते हैं, हर दिन बढ़ती है दहशत…

mp news

Morena News: मुरैना। कैलारस क्षेत्र में बीते 15 दिनों से दहशत का माहौल बना हुआ है। कूनो नेशनल पार्क से भटके हुए चार चीते अब गांवों की ओर रुख कर चुके हैं। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उन्हें काबू में नहीं लाया जा सका है। ताजा मामला ग्राम पंचायत सीसीत का है, जहां चार चीतों को एक साथ घूमते हुए देखा गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

डरे हुए ग्रामीण अब घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीते खुलेआम खेतों और रास्तों में घूमते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में चार-चार शिकारी

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागे हुए चीतों की संख्या अब बढ़कर चार हो चुकी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ताज़ा वीडियो में ये सभी एक साथ घूमते नज़र आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई चीता परिवार जंगल की सीमाएं लांघकर ग्रामीण इलाकों में ‘सैर-सपाटा’ करने निकल पड़ा हो।

हालांकि वन विभाग की मॉनिटरिंग टीम लगातार इन चीतों का पीछा कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें पकड़कर वापस लाने में कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। इस नाकामी ने वन्यजीव प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं ग्रामीणों की चिंता और दहशत लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : चंबल के डकैतों की दहशत: पान सिंह तोमर से ददुआ तक….जिनके नाम से कांपते थे राजा-महाराजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News