Bhopal Crime News: भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स माफिया के नेटवर्क पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए यासीन मछली के करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों के लेन-देन को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
लेनदेन के विवाद में की फायरिंग
दरअसल, आरोपी फैजान मछली ने दानिश बैग नामक युवक पर उसके घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। दोनों के बीच करीब डेढ़ लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
वारदात को अंजाम देने के लिए फैजान ने अवैध कट्टे का इस्तेमाल किया। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :MP में मतदाता सूची के SIR की तैयारी, नाम नहीं होने पर चाहिए केवल तीन दस्तावेज…