Chambalkichugli.com

Guna News: अंडर-17 बास्केटबॉल में गुना बना क्लस्टर चैंपियन,12वीं चैंपियनशिप का शानदार समापन…

Guna news

Guna Became The Cluster Champion In Under 17: गुना। नील वर्ल्ड स्कूल में आयोजित पाँच दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 12वीं बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिसमें मध्यप्रदेश के 43 सीबीएसई स्कूलों से आए 450 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बता दें समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और विशेष अतिथि नील वर्ल्ड स्कूल के सीईओ वीरेंद्र भदौरिया रहे। समारोह में सीबीएसई तथा मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

बेस्ट खिलाड़ी का हुआ सम्मान

बेस्ट खिलाड़ी सम्मान के अंतर्गत चैंपियनशिप में प्रत्येक आयु वर्ग की टीमों से एक-एक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को चयनित किया गया। अंडर-14 वर्ग में डीपीएस इंदौर के अतिकेश बिष्ट, अंडर-17 में क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुना के गौरांश सक्सेना तथा अंडर-19 वर्ग में माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के प्रशांत सिंह को “बेस्ट प्लेयर” के खिताब से नवाजा गया।

टीमों को मिला ट्रॉफी और पदक

समापन समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की खेल भावना और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने नील वर्ल्ड स्कूल द्वारा की गई उत्कृष्ट आयोजन व्यवस्था की भी प्रशंसा की। वहीं, स्कूल के सीईओ और प्राचार्या ने सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : ड्रग्स माफिया के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई, यासीन का करीबी फैजान गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News