Chambalkichugli.com

Sanjay Dutt Mahakal visit: महाकाल की नगरी उज्जैन पहुँचे अभिनेता संजय दत्त, भस्म आरती में हुए सम्मिलित

Sanjay Dutt Mahakal visit

Sanjay Dutt Mahakal visit: उज्जैन। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त आध्यात्मिक यात्रा पर मध्यप्रदेश के पवित्र शहर उज्जैन पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में दर्शन किए। गुरुवार सुबह वे भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा की।

संजय दत्त के मंदिर पहुंचने की खबर जैसे ही फैली, श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोग उन्हें देखने और उनकी भक्ति का हिस्सा बनने के लिए मंदिर में जुट गए। पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि संजय दत्त ने पूजा पूरी श्रद्धा और नियम के साथ की ।

यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त बाबा महाकाल के दरबार में आए हैं। वे कई बार उज्जैन पहुंच चुके हैं। उनकी आस्था बाबा महाकाल के प्रति हमेशा रही है। दर्शन के बाद संजय दत्त ने कहा….

“मुझे बहुत सौभाग्य मिला कि बाबा महाकाल ने मुझे यहां बुलाया। मेरे पास अपने अनुभव बताने के लिए शब्द नहीं हैं। आज मैंने प्रत्यक्ष रूप से उनकी शक्ति का अनुभव किया है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहे।”

ये भी पढ़ें : समय श्रीवास्तव बने भारत के खिलाफ खेलने वाले भोपाल के पहले क्रिकेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News