Chambalkichugli.com

Morena News: मुरैना में एक साल में 354 शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, 1402 संदिग्ध शस्त्रधारियों पर कार्रवाई

morena news

Morena News: मुरैना जिले में कानून का सख्त पालन सुनिश्चित करने के लिए उन शस्त्रधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तेज कर दी गई है, जिनके खिलाफ न्यायालय में आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। पुलिस ने अब तक 1402 ऐसे शस्त्रधारियों की पहचान की है, जिनमें से पिछले एक साल में 354 के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। हाल ही में एक साथ 282 लाइसेंस सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई को जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।

जिले में शस्त्र लाइसेंस की संख्या

मुरैना जिले में 25 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं। ऐसे में कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में रोजाना नए लाइसेंस के लिए आवेदन आते रहते हैं, जिससे अधिकारियों पर कार्यभार काफी बढ़ जाता है।

आपराधिक रिकॉर्ड वाले शस्त्रधारकों की पहचान

एसपी समीर सौरभ के अनुसार, शस्त्रधारियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में 1402 ऐसे लोगों की पहचान हुई है जिन पर शस्त्र लाइसेंस मिलने के बाद आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। इनकी कड़ी निगरानी और न्यायालयीय कार्रवाई के तहत हाल ही में 282 शस्त्रधारकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।

अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई

एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य मकसद शस्त्रधारियों को हथियारों का गलत उपयोग करने से रोकना है। लाइसेंस निरस्त होने का भय उन्हें कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।

कलेक्टर ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई को दी हरी झंडी

एसपी ने कलेक्टर अंकित अस्थाना को शस्त्रधारियों के खिलाफ की गई जांच का प्रतिवेदन सौंपा था, जिस पर कलेक्टर ने 282 लाइसेंस सस्पेंड करने की मंजूरी दी। यह कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावशाली मानी जा रही है।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले शस्त्रधारियों की पहचान कर पुलिस द्वारा निरंतर कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि शस्त्रों के दुरुपयोग को रोककर कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

ये भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस में युवक-युवती का हंगामा, RPF ने तुरंत की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News