Bhopal Incident: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी एक साल की मासूम बेटी छत से गिरकर जान गंवा बैठीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
खून से लथपथ मिलीं मां-बेटी
भोपाल के राजवंश कॉलोनी स्थित मित्तल कॉलेज के पास देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 30 वर्षीय गौरी सिसोदिया अपनी एक साल की मासूम बेटी के साथ छत पर टहल रही थीं। अचानक तेज गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटी खून से लथपथ पड़ी मिलीं।
पुलिस ने तुरंत मर्ग कायम कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है।
मृतक गौरी सीहोर की रहने वाली
मृतक गौरी सिसोदिया सीहोर की रहने वाली थीं। वर्तमान में भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। बताया जा रहा है कि मां-बेटी वेंटिलेशन स्पेस के बीच गिर गईं, जिसमें पहले उनकी एक साल की मासूम बेटी नीचे गिरी। इसके कुछ समय बाद गौरी भी पीछे से गिर पड़ीं।
दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार के सदस्यों और उनके साथ रहने वालों की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।