Shivpuri News: शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम दिदावली में सिचाई परियोजना में भ्रष्टाचार और मुआवजे में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।
मुआवजे की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मध्यप्रदेश के दिदावली गांव में उर नदी सिचाई परियोजना के तहत बनाई जा रही नहर में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नहर की ऊंचाई अधिक होने और खराब निर्माण के कारण पानी रिसकर गांव में घुस रहा है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर खतरा है।
इसके अलावा, लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, जबकि कुछ लोगों को ही भुगतान किया गया है। मुआवजा न मिलने और विस्थापन के खतरे के बीच ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर अपने हकों की मांग की है।
सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज
उर नदी सिचाई परियोजना में काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस थाने में ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। 2200 करोड़ की लागत से चल रही इस परियोजना में कंपनी शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है।
काम को लेकर पहले भी कंपनी के खिलाफ कई शिकायतें की जा चुकी हैं, जिससे परियोजना की प्रगति प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का विरोध और कंपनी का दावा दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़े : दिल दहलाने वाला हादसा, छत से गिरने से मां और एक साल की मासूम बेटी की मौत..