Gwalior News : शहर के माधौगंज थाने में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सहायक उपनिरीक्षक (ASI) देव सिंह को ड्यूटी के दौरान थाने के भीतर गहरी नींद में सोते हुए वीडियो बना लिया गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। घटना के समय ASI देव सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन उनकी लापरवाही ने विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
वीडियो में लापरवाही की पूरी तस्वीर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ASI देव सिंह थाने के एक कमरे में टेबल पर लेटे हुए गहरी नींद में हैं, जबकि इस दौरान उन्हें बाहर जनता की सेवा के लिए सतर्क रहना था। किसी ने उनकी इस लापरवाही को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
इस मामले पर माधौगंज थाने या पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वायरल वीडियो के बाद विभागीय जांच की संभावना बढ़ गई है।यदि दोष सिद्ध हुआ तो ASI देव सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : NH-719 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मामी-भांजे की मौत…