Garba Jihad: इंदौर। नवरात्रि के दौरान एक गरबा महोत्सव में कथित तौर पर फर्जी नाम से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने खुद को ‘राहुल’ नाम से पंजीकरण कराया था, लेकिन बाद में उसकी पहचान मोहम्मद हामिद रजा के रूप में हुई।
पहचान उजागर होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने संभाला मामला
घटना की जानकारी मिलते ही खजराना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने युवक को सुरक्षा के घेरे में लेकर हिरासत में लिया है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक की मंशा क्या थी और क्या इसके पीछे कोई संगठित योजना थी।
READ MORE: देवा पारदी मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, जानें क्या कहा?