LPG Price: महानवमी के दिन आम उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में झटका लगा है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। यह नई दरें 1 अक्टूबर 2025 को सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 15.50 रुपये बढ़कर 1595.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1580 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में यह 1700.50 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये हो गया है।
पिछले पांच महीनों से इन सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कटौती की जा रही थी। मार्च 2025 में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी, जो अप्रैल में 1762 रुपये और फिर मई से लेकर सितंबर तक धीरे-धीरे घटते हुए 1680 रुपये तक आ गई थी। इस अवधि में कुल 223 रुपये की कमी दर्ज की गई थी। हालांकि अब दुर्गा पूजा के मौके पर इसमें पहली बार बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत अभी भी 853 रुपये है, जबकि कोलकाता में यह 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये बनी हुई है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल को हुआ था। इसके साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली में अब यह 813.44 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई है।
इस प्रकार, जहां घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वहीं रेस्टोरेंट, ढाबा और व्यवसायिक इस्तेमाल करने वालों को महानवमी पर बढ़े हुए कमर्शियल सिलेंडर के दामों का सामना करना पड़ रहा है।
READ MORE: दशहरा-दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ी राहत, जनवरी 2016 से मिलेगा सातवां वेतनमान