Holkar Stadium: इंदौर। महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के प्रतिष्ठित होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा। मुकाबले को लेकर दोनों टीमों ने नेट प्रैक्टिस कर तैयारी पूरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी विजयगाथा को जारी रखने उतरेगी। वहीं कीवी टीम के पास बीते 8 सालों का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका रहेगा।
आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत वर्ष 2017 में मिली थी। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 मुकाबलों में हर बार ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है। ऐसे में कंगारू टीम आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला भी 2-1 से अपने नाम की थी।
वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। इस बार भी वह खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। कप्तान एलिसा हीली के नेतृत्व में टीम में बेहतरीन संतुलन है। ऐश गार्डनर और ताहलिया मैकग्राथ जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम की कमान अनुभवी सोफी डिवाइन के पास है। कीवी टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से एकदिवसीय शृंखला जीती है, जिससे उसका मनोबल बढ़ा है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का दारोमदार मुख्य रूप से सोफी डिवाइन और एमेलिया केर जैसे खिलाड़ियों पर होगा।
होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) की पिच
होलकर स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां खेले गए पिछले 8 मुकाबलों में से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और 60% ह्यूमिडिटी के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। अगर बारिश नहीं हुई तो दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
READ MORE : महानवमी पर महंगा हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमतें