IAS Transfer in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मंगलवार को 24 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 12 जिलों के कलेक्टरों को हटा कर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह फेरबदल दशहरा के बाद लंबे समय से अपेक्षित माना जा रहा था, जिसे अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंजूरी मिलने के बाद अंजाम दिया गया।
तबादलों की सूची में सबसे प्रमुख नाम भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का है, जिन्हें भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से अवैध रेत खनन को लेकर विवाद के बाद हटाया गया है। इस मामले को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने भी श्रीवास्तव के समर्थन में मोर्चा संभाला था और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मैदानी अधिकारियों के सम्मान की मांग की थी।
इसी तरह डिंडौरी कलेक्टर नेहा मारव्या, जो अपनी कार्यशैली को लेकर लंबे समय से विवादों में थीं, को भी हटाया गया है। इनके खिलाफ स्थानीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं,छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को मंत्रालय में नई जिम्मेदारी दी गई है।
इस प्रशासनिक फेरबदल में दो अधिकारियों उषा परमार और नीरज कुमार वशिष्ठ को पहली बार कलेक्टर बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी 2016 बैच के हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार ने युवा अधिकारियों पर भरोसा जताया है ।
IAS Transfer in MP: