Gwalior News : ग्वालियर। पुलिस ने फर्जी आरटीओ गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य खुद को आरटीओ का दल बताकर हाईवे पर वसूली की तैयारी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी टीआई और दो फर्जी कांस्टेबल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
शॉप संचालक ने दी थी सूचना
गैंग का मास्टरमाइंड शिवम चतुर्वेदी है। उसने ऑनलाइन शॉप संचालक पर दबाव डालकर फर्जी आईडी बनवाई थी। शॉप संचालक ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को दी, जिसके बाद पूरी गैंग पकड़ी गई।
सभी आरोपी सागर के रहने वाले
पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवम खुद को टीआई बताता था। ( Gwalior News )उसके साथ पवन और नीरज कांस्टेबल बने हुए थे, जबकि रविंद्र ड्राइवर की भूमिका निभा रहा था। चारों आरोपी सागर जिले के रहने वाले हैं।
शिवम ने पवन और नीरज को 40-40 हजार रुपए देकर फर्जी कांस्टेबल बनाया था। वहीं रविंद्र की कार को 55 हजार रुपए महीने पर किराए पर लिया गया था।
READ MORE : ग्वालियर में तीन जगह होगा रावण दहन, फूलबाग में जलेगा 60 फीट का रावण, साथ होंगे मेघनाथ और कुंभकर्ण