Chambalkichugli.com

MP Direct Flights: इंदौर से 6 नई फ्लाइट होगी शुरू, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी जानकारी

MP Direct Flights

MP Direct Flights: देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी।

इंडिगो एयरलाइंस ने इनमें से जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि फिलहाल रनवे के निर्माण कार्य के कारण रात की उड़ानों पर रोक है। यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए चालू किया जाएगा। इससे उड़ानों की संख्या 100 प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है।

नवी मुंबई और रीवा के लिए उड़ानें

नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों को उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है। वहीं रीवा के लिए अलायंस एयर द्वारा सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि सभी प्रस्तावों को अनुमति दी जा चुकी है। अब संचालन की जिम्मेदारी एयरलाइंस की होगी।

इन शहरों से होगा इंदौर का सीधा कनेक्शन

विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क इन शहरों से हो जाएगा।

मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)।

अभी इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।

READ MORE :  कजाकिस्तान में MP के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक, सीएम डॉ. मोहन ने दी10.81 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News