Chambalkichugli.com

Bhopal News: क्या ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था प्लाज्मा? भोपाल AIIMS से चोरी का खुलासा

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल। राजधानी के AIIMS अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा चोरी होने का मामला उजागर हुआ है। लंबे समय से गायब हो रहे प्लाज्मा यूनिट्स का खुलासा तब हुआ जब CCTV फुटेज की जांच में एक आउटसोर्स कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। फुटेज में आरोपी को प्लाज्मा किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हुए भी देखा गया।

सूत्रों के मुताबिक, चोरी की इस वारदात में अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी और बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कर्मचारी ब्लड बैंक के अंदरूनी हिस्से से प्लाज्मा निकालकर बाहर सप्लाई करता था। आशंका है कि यह पूरा खेल ब्लैक मार्केट में प्लाज्मा की बिक्री से जुड़ा हो सकता है, जहां इसकी कीमत हजारों रुपये तक पहुंचती है।

ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद की शिकायत पर बागसेवनिया थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज और आरोपी से पूछताछ के आधार पर जांच तेज कर दी है। साथ ही AIIMS प्रबंधन से अतिरिक्त फुटेज और दस्तावेज भी मांगे गए हैं।

READ MORE : खाकी की संवेदनहीनता…घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस भाई से धुलवाती रही कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News