Chambalkichugli.com

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में अब नहीं होगी VIP और VVIP मुलाकात, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताई वजह

Bageshwar Dham News

Bageshwar Dham News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज के गुरु सन्यासी बाबा के आदेश के अनुसार अब धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी।

ये है असली वजह

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाराज केवल उन्हीं श्रद्धालुओं से मिलेंगे जो सच्चे भक्त बनकर बिना किसी सिफारिश के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने आते हैं। पहले लोग शिकायत करते थे कि वीआईपी सिस्टम के कारण कई दिन और रात इंतजार के बावजूद उन्हें दर्शन नहीं मिल पाता था।

नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना पूर्ण होने के बाद दशमी के दिन बागेश्वर महाराज ने बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली केन नदी में व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ व्रत संपन्न कराया।

READ MORE : क्या ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था प्लाज्मा? भोपाल AIIMS से चोरी का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News