Chhindwara Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा। जिले में किडनी फेलियर से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक इस मामले में कई बच्चों की मौत हो चुकी है। गुरुवार, 2 अक्टूबर को नागपुर में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत होने के बाद यह संख्या 9 तक पहुंच गई। 9वीं मौत की जानकारी परासिया SDM सौरभ कुमार यादव ने दी।
बता दें मौतों के पीछे ‘कफ सिरप’ को मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसे खारिज किया है।
कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर छापा
ड्रग एवं औषधि विभाग ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स के कार्यालय और गोदाम में छापा मारा। यह कंपनी छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स में कफ सिरप सप्लाई करती थी। जांच में पता चला कि कटारिया फार्मास्यूटिकल्स ने चेन्नई की एक कंपनी से कुल 660 शीशी सिरप खरीदे थे, जिनमें से 594 शीशी छिंदवाड़ा में सप्लाई की गई। विभाग ने 16 सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे हैं।
जानकारी के अनुसार, किडनी फेलियर से बच्चों की मौत का सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हुआ था। देखते ही देखते लगभग 30 दिन में यह संख्या 9 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की गहनता को देखते हुए जबलपुर से 5 सदस्यीय जांच दल भेजा है।
READ MORE : बागेश्वर धाम में अब नहीं होगी VIP और VVIP मुलाकात, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताई वजह