Chambalkichugli.com

India Australia T20 ODI Squad : रोहित शर्मा से कप्तानी छिनी, विराट कोहली की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ये होगी भारतीय टीम…

India Australia T20 ODI Squad

India Australia T20 ODI Squad : भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। रोहित शर्मा से भारत की वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित और विराट ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

रोहित और कोहली का 2027 वर्ल्ड कप खेलना अनिश्चित

भारतीय क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है। इस कारण रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया। अगरकर ने बताया कि रोहित और कोहली से इस बारे में बातचीत की गई है। उन्होंने कहा कि तीन फॉर्मेट्स में तीन कप्तान बनाना मुमकिन नहीं है। इसलिए शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तान बनाया गया।

READ MORE: रजत पाटीदार बने मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News