गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बेहद आपत्तिजनक मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक गौशाला में रात के अंधेरे में शराब और नॉनवेज पार्टी का आयोजन किया जा रहा था।
बता दें इन स्थानों को गौसेवा और धार्मिक आस्था से जोड़ा जाता है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह की गतिविधियां चिंता का कारण हैं। जैसे ही स्थानीय गौसेवकों को इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस और CMO ने किया निरीक्षण
सूत्रों के अनुसार, गौशाला में चल रही इस अवैध गतिविधि में वहां के केयरटेकर और सफाई कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है। जैसे ही स्थानीय गौसेवकों को इसकी भनक लगी, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पार्टी करने वाले सभी लोग भाग चुके थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और नगरपालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जांच में गौशाला परिसर से शराब की खाली बोतलें और मुर्गे के अवशेष बरामद हुए। हैरानी की बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब इस गौशाला को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। पूर्व में भी प्रबंधन पर लापरवाही और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/woman-dies-during-treatment-in-illegal-clinic-and-escaped-absconding-doctor/