Ashoknagar News truck cattle seizure: अशोकनगर। ईसागढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात एक ट्रक से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 46 गोवंशों को बरामद किया। गश्त के दौरान शंकरपुर इलाके में ट्रक को संदिग्ध हालात में देखकर टीम ने पीछा किया, लेकिन नसीहर घाटी के पास ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
ट्रक में था दर्दनाक मंजर
जब वन विभाग की टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था। ट्रक के अंदर दो अलग-अलग पार्टीशन में 46 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। सभी मवेशी रस्सियों से कसकर बांधे हुए थे, जिससे उनकी हालत बेहद खराब हो चुकी थी।
इस अमानवीय परिवहन के कारण करीब 8 से 10 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 से 4 अन्य गंभीर रूप से घायल मिले। घायल मवेशियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया।
गोवंशों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही ईसागढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध ट्रक को जब्त कर लिया। मामले में आरोपित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। वहीं, ट्रक में सवार जिंदा बचे सभी गोवंशों को शंकरपुर की गोशाला में सुरक्षित रखा गया है। घायल मवेशियों का फिलहाल इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : युवती ने काली माता के रूप में रील बनाकर किया डांस, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध…