Ashoknagar News: अशोकनगर में शनिवार को किसानों ने खाद टोकन न मिलने से नाराज होकर बायपास रोड पर अधिराज होटल के सामने चक्काजाम कर दिया। रबी सीजन की बुवाई नजदीक आने के कारण खाद की मांग बढ़ गई है, लेकिन समय पर टोकन न मिलने से किसान परेशान हो गए।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार भारतेंदु यादव, नायब तहसीलदार शंभू मीना और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। लगभग 15 मिनट तक चला यह प्रदर्शन समझाइश के बाद समाप्त हुआ, जिसके बाद किसानों को खाद गोदाम भेजा गया।
किसानों के चक्काजाम के कारण बायपास रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। हालांकि, प्रदर्शन खत्म होने के बाद यातायात फिर से सामान्य हो गया।
सुबह से ही पुरानी मंडी स्थित खाद गोदाम पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे थे। टोकन सिस्टम से वितरण किया जा रहा था, लेकिन टोकन सीमित संख्या में मिलने से किसानों में नाराजगी बढ़ गई । (Ashoknagar News)
प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि खाद की कोई कमी नहीं है। जिन किसानों को शनिवार को टोकन नहीं मिल पाए, उन्हें सोमवार को टोकन जारी किए जाएंगे। वहीं खाद वितरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।
READ MORE : रोहित शर्मा से कप्तानी छिनी, विराट कोहली की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ये होगी भारतीय टीम…