Chambalkichugli.com

Ashoknagar News: बैंक मैनेजर को पिस्टल दिखाकर बंधक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, तालाब किनारे छिपाई थी अवैध पिस्टल…

mp news

Ashoknagar News: अशोकनगर में एसबीआई बैंक मैनेजर को पिस्टल की नोक पर धमकाने और बंधक बनाने वाले आरोपी जीतेन्द्र रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोन की किस्त को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल तान दी थी।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। अपनी अवैध पिस्टल को दियाधरी गांव के पास तालाब किनारे जमीन में गाड़कर छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए हथियार भी बरामद कर लिया है।

उप शाखा प्रबंधक को बनाया बंधक

कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान के मुताबिक, अशोकनगर के सेन चौराहा स्थित एसबीआई की एसईएमई शाखा के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह रावत और उप शाखा प्रबंधक एक ग्राहक, जितेन्द्र रघुवंशी से ₹90 लाख के सीसी लोन की बकाया किस्त को लेकर चर्चा करने उसके निवास पर पहुंचे थे।

आरोपी को पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन वह भुगतान करने से बचता रहा। बातचीत के दौरान जितेन्द्र रघुवंशी अचानक आगबबूला हो गया। पिस्टल तानते हुए बैंक अधिकारियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा।

उसने दोनों के मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिए और उप शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उप शाखा प्रबंधक को मुक्त कराया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजीव मिश्रा ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने रात में आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अवैध पिस्टल को दियाधरी गांव के पास तालाब के किनारे जमीन में दफना दिया था, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 529/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 221, 126(2), 351(2), 324(4), 115(2), 296 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान, उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह, भोजराम भगत समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News