Chambalkichugli.com

Asia Cup T20 Record: किस बल्लेबाज़ ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के? जानिए रिकॉर्ड ब्रेकर की पूरी लिस्ट

Asia cup 2025

Asia Cup T20 Record: एशिया कप टी20 में जब बल्लेबाज़ी का तूफान उठता है, तो छक्कों की बरसात होना तय है। एशिया की बड़ी टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर मैच रोमांच की नई कहानी लिखता है। टी20 फॉर्मेट में जहां हर गेंद मौका और खतरा दोनों बनकर आती है। वहीं कुछ बल्लेबाज़ ऐसे होते हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर खेल का रुख पलट देते हैं। आइए नजर डालते हैं एशिया कप टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ों पर…

अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma)

टीम इंडिया को एक नया सिक्सर किंग मिल गया है… अभिषेक शर्मा। एशिया कप 2025 में इस युवा बल्लेबाज़ ने अपने विस्फोटक खेल से सभी को चौंका दिया। केवल 5 मैचों में 17 छक्के जड़ते हुए उन्होंने छक्कों की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली। अभिषेक ने 248 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 206.66 रहा।

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)

एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान की सफलता का एक बड़ा कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज रहे हैं । इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले गुरबाज ने 2022 से 2025 के बीच खेले गए 8 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 152.55 रहा।

बाबर हयात (Babar Hayat)

हांगकांग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात ने एशिया कप टी20 में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे नजरअंदाज़ करना मुश्किल है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद बाबर ने 8 मैचों में 14 छक्कों के साथ 292 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन रहा।

नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran)

अफगानिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जादरान ने एशिया कप टी20 में खुद को एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने 8 मैचों में 13 छक्के जड़ते हुए कुल 176 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक शुरुआतें अक्सर टीम के लिए गेमचेंजर रही हैं। 2016 से 2022 के बीच खेले गए 9 मैचों में रोहित ने 12 छक्के जड़े और दो अर्धशतक सहित कुल 83 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया।

READ MORE: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News