Asian Shooting Championship: भोपाल। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान में डंका बजाया। 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में एमपी के खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीते। इसमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
सीएम से मुलाकात
पदक विजेता 9 खिलाड़ियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से कुल 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया (Asian Shooting Championship)।
पदक विजेता खिलाड़ी के नाम
ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत)
आशी चौकसे (1 स्वर्ण)
कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण)
शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण)
नीरू ढाडा (2 स्वर्ण)
मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत)
ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य)
सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य)
सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, 1 रजत)
प्रतियोगिता की जानकारी
16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप 16 से 30 अगस्त 2025 तक कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई। इसमें मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते।
READ MORE : कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में बड़ा बदलाव, तीन मिनट में जिले का विकास रोडमैप पेश करना होगा