Sensational incident in MP : नरसिंहपुर। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 25 वर्षीय युवक बसंत पाली के साथ दिल दहला देने वाला अपराध किया गया। अपने ससुराल जा रहे बसंत को रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने रोककर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। वहीं झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
क्या हुआ था?
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब बसंत गाडरवारा से काम खत्म कर हीरापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में एक हेलमेट पहने बाइक सवार ने उसे मदद के बहाने रोका। जैसे ही बसंत रुका, एक बोलेरो गाड़ी से कुछ बदमाश उतरे और उसे जबरन झाड़ियों में ले गए।
वहां मारपीट करने के बाद चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया गया (Sensational incident in MP)। घायल बसंत को परिजन सिविल अस्पताल गाडरवारा ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर किसी और तरह की चोट नहीं है, जिससे यह मामला यौन प्रतिशोध या यौन हमले से जुड़ा हो सकता है। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।