Chambalkichugli.com

Gwalior News: ग्वालियर की जर्जर सड़कों को मिलेगा नया रूप, जल्द लिए जाएंगे अहम फैसले

Gwalior News

Gwalior News: ग्वालियर। शहर में हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण अधिकांश सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। डामर की सड़कें जगह-जगह से उधड़ गई हैं, जिससे आवागमन में परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। इस स्थिति का मुख्य कारण यह सामने आया है कि अधिकांश सड़कों के किनारे ड्रेनेज सिस्टम की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण वर्षा जल की निकासी नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के जनकार्य विभाग ने अब सक्रियता दिखाते हुए कई कॉलोनियों में नई सड़कों के साथ ड्रेनेज सिस्टम का प्रावधान अनिवार्य कर दिया है। सीसी रोड या व्हाइट टॉपिंग को प्राथमिकता नगर निगम द्वारा अब ऐसे स्थलों पर डामर की सड़कें नहीं बनाई जाएंगी, जहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके बजाय वहां व्हाइट टॉपिंग या सीमेंट-कांक्रीट (सीसी) सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही, जिन इलाकों में नई बिटुमिन सड़कें बनाई जा रही हैं, वहां ड्रेनेज व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। इन वार्डों में ड्रेनेज और नई सड़कों के कार्य होंगे प्रारंभ नगर निगम द्वारा जिन क्षेत्रों में ड्रेनेज और सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: वार्ड 30: एयरटेल ऑफिस रोड और नाली निर्माण वार्ड 19: सूर्य विहार कॉलोनी : बिटुमिन रोड के किनारे सीसी ड्रेनेज वार्ड 55: शिवाजी नगर : चौहान हाउस से सिकरवार हाउस तक सीसी रोड और ड्रेनेज वार्ड 62: पदमपुर खेरिया, पटेल मोहल्ला : सीसी रोड व ड्रेनेज वार्ड 63: ग्राम रुद्रपुर और मालनपुर : सीसी रोड व ड्रेनेज वार्ड 49: हारकोटासीर : सीसी रोड व ड्रेनेज निर्माण इसके अलावा लगभग 20 अन्य सड़कों पर भी ड्रेनेज व्यवस्था के साथ टेंडर जारी किए जा रहे हैं। 15 दिन में दिखेगा सुधार शनिवार को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “शहर की जर्जर सड़कों को 15 दिनों में दुरुस्त किया जाए। जिन सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, वहां अगले पांच दिनों में काम शुरू हो जाना चाहिए। वहीं स्वीकृत लेकिन अनुबंधित न सड़कों पर तत्काल अनुबंध प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जाए।” आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रेनेज के बिना अब किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। जहाँ ड्रेनेज संभव नहीं, वहाँ केवल सीसी रोड या व्हाइट टॉपिंग से काम किया जाएगा। READ MORE : NSUI के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का पाकिस्तान से संबंध, 3 करोड़ का घोटाला हुआ उजागर, जानिए पूरा मामला

Bhopal Cyber ​​Fraud: NSUI के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का पाकिस्तान से संबंध, 3 करोड़ का घोटाला हुआ उजागर, जानिए पूरा मामला

Bhopal Cyber ​​Fraud

Bhopal Cyber ​​Fraud: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के छात्र और पूर्व NSUI अध्यक्ष अमन कुमार का नाम एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले में सामने आया है। आरोप है कि अमन ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के 250 से अधिक खाते खोले, जिनका इस्तेमाल लगभग 3 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया। जांच में पता चला है कि अमन ने भोपाल में पढ़ाई के दौरान इन खातों को खुलवाया था। इस पूरे नेटवर्क के तार पाकिस्तान तक जुड़े होने का खुलासा हुआ है। बिहार के मोतिहारी में हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान अमन और उसके साथियों के पास से 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। अमन मूल रूप से बिहार के खाप गोपालपुर का रहने वाला है। एमसीयू में मास कम्युनिकेशन के तीसरे वर्ष का छात्र है। पुलिस के मुताबिक, अमन की मुलाकात बिहार में पढ़ाई के दौरान गिरोह के सदस्य इरशाद से हुई, जिसने उसकी दोस्ती पाकिस्तान में बैठे अरशद से करवाई। तीनों मिलकर सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों को लूटने का काम कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि अमन ने खाते खुलवाने के काम के लिए प्रति खाते 2,500 से 5,000 रुपए की रिश्वत ली। उसके सहयोगी बिहार के राजपुर पटखौलिया पंचायत के सरपंच मोहन दास के बेटे विशाल कुमार थे, जो इस नेटवर्क का नेतृत्व कर रहा था। विशाल ने निखिल और सद्दाम के साथ मिलकर ग्रामीणों से सरकारी योजना का फायदा दिलाने के नाम पर खाते खुलवाए और उसमें फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर किया। NSUI के उपाध्यक्ष अमन पठान ने बताया कि अमन कुमार को एमसीयू में NSUI का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन वह सक्रिय नहीं था। इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है। READ MORE: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की माताजी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, CM यादव ने व्यक्त किया शोक

MP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की माताजी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, CM यादव ने व्यक्त किया शोक

MP News

MP News: नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माता श्रीमती यशोदा पटेल का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थीं। जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यशोदा पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पूज्य यशोदा जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” मुख्यमंत्री सोमवार को हरदा दौरे के बाद गोटेगांव पहुंचेंगे, जहां वे मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर जाकर शोक संवेदनाएं प्रकट करेंगे। READ MORE: सोनू निगम को मिला लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री ने बताया अपना पसंदीदा गायक

Indore lata Alankaran Award: सोनू निगम को मिला लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री ने बताया अपना पसंदीदा गायक

mp news

Indore lata Alankaran Award : इंदौर में रविवार को आयोजित भव्य लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में संगीत जगत के मशहूर गायक सोनू निगम को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया साथ ही समारोह को कला व संगीत का सबसे पवित्र अवसर बताया। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जी की आवाज़ सुनना ऐसा है, जैसे मां सरस्वती स्वयं गा रही हों। सम्मान पाकर भावुक हुए सोनू निगम इंदौर में रविवार को आयोजित लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में सम्मानित होने पर गायक सोनू निगम भावुक हो उठे। उन्होंने मंच से कहा, “लता जी मेरे लिए मां के समान थीं। करीब 45 साल पहले मैं अपने पिता के साथ गायक बनने के सपने लिए मुंबई आया था। आज इस मुकाम पर पहुंचना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। लता जी अक्सर हमारे घर आती थीं, मेरे बच्चे के साथ गाती थीं और हमें अपने स्नेह से जोड़कर रखती थीं।” सोनू निगम ने समारोह से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि लगभग 30 साल पहले वे इसी लता अलंकरण समारोह में एक प्रतिभागी के रूप में इंदौर आए थे। आज उसी मंच से उन्हें सम्मान मिलना उनके जीवन का एक बेहद खास पल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “लता जी ने भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार उन कलाकारों के प्रति सम्मान है, जिन्होंने संगीत की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है।”उन्होंने सोनू निगम की उपस्थिति को “अमावस की रात में पूनम के चांद” जैसा बताया। समारोह की शुरुआत संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व का है क्योंकि लता मंगेशकर जैसी महान विभूति का जन्मदिवस है। उसी अवसर पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्कृति संचालक एस.पी. नामदेव ने सोनू निगम के प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। READ MORE : पांचवें दिन भी जारी है गोसेवकों का धरना, गोमाता से जुड़ी हैं मांगें, जानें…

Morena News: पांचवें दिन भी जारी है गोसेवकों का धरना, गोमाता से जुड़ी हैं मांगें, जानें…

Morena News

Morena News: मुरैना । मुरैना के नेहरू पार्क में पिछले पांच दिनों से गोसेवक धरने पर डटे हुए हैं। इनका प्रमुख आग्रह है कि मध्यप्रदेश सरकार गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा दे। गोसेवकों का कहना है कि गाय हिंदू संस्कृति में पूजनीय है, लेकिन आज वह सड़कों पर बेसहारा और भूखी-प्यासी घूमती नजर आती है। धरना देने वाले गोसेवक दिन-रात बारी-बारी से ड्यूटी निभा रहे हैं। टेंट लगाकर आंदोलन को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा गया है। गोसेवक रुद्र राठौर ने बताया, “हम पांच दिन से लगातार धरने पर हैं। हमारी टीम क्रमबद्ध रूप से यहां पहुंचकर समर्थन दे रही है। आज के दौर में लोग गाय को बोझ समझने लगे हैं। अगर सरकार जिम्मेदारी लेती है, तो यह स्थिति बदलेगी।” गोसेवकों का मानना है कि गाय को ‘राजमाता’ घोषित किए जाने से न केवल उसकी देखरेख और इलाज की जिम्मेदारी तय होगी बल्कि सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी जेब से खर्च कर घायल और बीमार गायों का इलाज करा रहे हैं, जबकि सरकार के पास संसाधन होते हुए भी कोई ठोस योजना जमीन पर नजर नहीं आ रही है। READ MORE: 7500 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन की आज अंतिम तारीख

MP Police Constable Recruitment 2025: 7500 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन की आज अंतिम तारीख

MP Police Constable Recruitment 2025

MP Police Constable Recruitment 2025: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आज, 29 सितंबर 2025, अंतिम मौका है। उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी और 29 सितंबर 2025 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों (भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, रतलाम, नीमच, खंडवा, सागर, सतना और सीधी) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 7:30 बजे शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। परीक्षा का समय 9:30 से 11:30 बजे तक निर्धारित है। दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे आरंभ होगी, जिसमें 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग समय तय किया गया है। इस पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में पर्यवेक्षक बनकर जाएंगे MP के ये सीनियर IAS अधिकारी, देखिए पूरी सूची

Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 : भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के दौरान निष्पक्ष निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश कैडर के 25 आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है। इन अधिकारियों को 3 अक्टूबर को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग मुख्यालय में आयोजित ब्रीफिंग सत्र में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किए जाने वाले मध्यप्रदेश कैडर के 25 आईएएस अधिकारियों की सूची में राज्य के कई वरिष्ठ और प्रमुख पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं। इनमें मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के सदस्य सचिव शोभित जैन, सामाजिक न्याय विभाग की निजी सचिव सोनाली पोंक्षे वयंकर, राजस्व विभाग के निजी सचिव विवेक कुमार पोरवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निजी सचिव पी. नरहरि, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल, श्रम विभाग के सचिव रघुराज एम.आर., महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव जीवी रश्मिऔर हस्तशिल्प एवं हथकरघा आयुक्त मदन बिभीषण नागरगोजे के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा बीजीटीआर के निदेशक स्वतंत्र कुमार सिंह, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक भरत यादव, गृह विभाग के सचिव अभिषेक सिंह, किसान कल्याण निदेशक अजय गुप्ता, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प अमित तोमर, पावर मैनेजमेंट कंपनी (जबलपुर) के एमडी अविनाश लवानिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त प्रीति मैथिल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के अपर सचिव अनुराग चौधरी, स्वास्थ्य सेवा आयुक्त तरुण राठी, और राजस्व विभाग के अपर सचिव गौतम सिंह भी सूची में शामिल हैं। इनके अलावा परियोजना निदेशक (म.प्र. कौशल विकास परियोजना) गिरीश शर्मा, राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक हरजिंदर सिंह, वाल्मी की निदेशक सरिता बाला ओम प्रजापति, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त सचिव वीरेंद्र कुमार, म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास बोर्ड के आयुक्त डॉ. फेटिंग राहुल हरिदास, तथा कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक कुमार पुरूषोत्तम का भी नाम इस सूची में शामिल है।

India Vs Pakistan: चेक फेंकने से लेकर नकवी की थू-थू तक…ऑपरेशन तिलक के साइड इफेक्ट्स…

India Vs Pakistan

India Vs Pakistan: एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है…भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को ढेरों बधाइयां।”… नकवी से ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया का इनकार दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। मगर इस जीत के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने खेल को एक बड़े राजनीतिक और नैतिक संदेश में बदल दिया। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्टेज पर पहुंचकर ट्रॉफी लेने की बजाय हाथों से खाली इशारा करते हुए ऐसा संकेत दिया मानो वे ट्रॉफी खुद लेकर आ रहे हों। यह कदम भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आया है, जो कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। इस हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे उल्टा प्रचारित करते हुए अपनी जीत बताने की कोशिश की।   एशिया कप 2025 के फाइनल में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा अपना संयम खो बैठे। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान जब उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रतिनिधि अमीनुल इस्लाम से उपविजेता चेक स्वीकार किया, तो कुछ पल बाद उन्होंने उसे गुस्से और निराशा में मंच पर ही फेंक दिया। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में आगा ने माना कि यह हार “सहने के लिए कठिन” थी और उन्होंने भावनाओं में बहकर प्रतिक्रिया दी। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है।  

Sheopur News: 5.2 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

MP NEWS

Sheopur News: श्योपुर। विशेष न्यायालय श्योपुर ने गांजा तस्करी के एक मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ग्राम ढोटी निवासी मांगीलाल मीणा को दोषी मानते हुए 3 साल की सश्रम जेल और ₹5,000 का जुर्माना लगाया है। यह मामला 29 अक्टूबर 2022 का है। थाना देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ढोटी के पच्चीपुरा रोड पर एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखा हुआ 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 20 (b)(ii)(B) में मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना। इसके बाद सजा सुनाई। READ MORE : कन्याभोज में जा रही थी 10 वर्षीय बच्ची, झाड़ियों में ले जाकर मुंहबोले चाचा ने किया घिनौना काम

Datia News: कन्याभोज में जा रही थी 10 वर्षीय बच्ची, झाड़ियों में ले जाकर मुंहबोले चाचा ने किया घिनौना काम

mp rape news

Datia News: दतिया (म.प्र.)। दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र में कन्याभोज के लिए आई 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया। घटना 25 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे की है। आरोपी, रवि अहिरवार पिता रमेश अहिरवार, बच्ची को बहला-फुसलाकर नहर की पुलिया के पास झाड़ियों में ले गया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत के अनुसार, पीड़िता अपनी मां, बहन और भाई के साथ रिश्तेदार के घर भोजन के लिए जा रही थी। रास्ते में मां ने एक बेटी को आरोपी रवि की बाइक पर बैठा दिया क्योंकि वह भी उसी दिशा में जा रहा था। कुछ दूरी पर आरोपी ने बाइक रोककर बच्ची को झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर उसे जान से मारने की धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे नहर में फेंक देगा। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। READ MORE: दशहरे पर नहीं जलेगा Sonam Raghuvanshi का पुतला, MP हाई कोर्ट ने लगाई रोक