Balloons with Pakistani flags: रतलाम। राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। नागेश्वर कस्बे की एक किराना दुकान से बिक रहे बिस्किट के पैकेट से ‘पाकिस्तानी झंडे’ वाले गुब्बारे निकलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट निवासी किराना व्यापारी दिलीप कामरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के नागेश्वर इलाके में एक बालिका ने स्थानीय दुकान से बिस्किट खरीदा। जब घर जाकर पैकेट खोला, तो उसमें एक गुब्बारा चिपका मिला। गुब्बारा फुलाने पर उस पर पाकिस्तानी हरे-सफेद झंडे के रंग और उर्दू में ‘जश्न-ए-आजादी’ (14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) (Balloons with Pakistani flags)लिखा हुआ दिखाई दिया।
बालिका के परिजनों ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई और दुकानदार से शिकायत की। पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
राजस्थान पुलिस की कार्रवाई
झालावाड़ जिले की पुलिस ने जांच में पाया कि ये बिस्किट और गुब्बारे मध्य प्रदेश के आलोट कस्बे से आए थे। जांच के बाद आलोट के किराना होलसेल व्यापारी दिलीप कामरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये गुब्बारे बच्चों को आकर्षित करने के लिए फ्री गिफ्ट के तौर पर बिस्किट पैकेट्स में लगाए जा रहे थे।
नागेश्वर थाना प्रभारी गोरधनलाल हेड ने बताया कि “सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह एक मानवीय भूल लग रही है, लेकिन किसी भी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता।”