MP Mews: बैतूल जिले की प्रतिभाशाली बेटी त्रिशा तावड़े (Trisha Tawde) ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। त्रिशा ने 1200 में से 1187 अंक हासिल कर राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि वे इस लिस्ट में शामिल एकमात्र छात्रा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कौशल विकास दीक्षांत समारोह में त्रिशा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में देशभर के All India Toppers को सम्मानित किया गया।
बैतूल के ग्राम भड़ूस की रहने वाली त्रिशा तावड़े के पिता बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े गृहिणी हैं। उनकी बहन रेलवे में अप्रेंटिस हैं। उन्होंने भी अपने क्षेत्र में टॉप किया था।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज PM-SETU योजना की शुरुआत की गई है, जिससे देशभर के 1,000 से ज्यादा ITIs को लाभ मिलेगा। इस योजना के माध्यम से ITIs को अपग्रेड किया जाएगा और भारत के युवाओं को दुनिया की स्किल डिमांड से जोड़ा जाएगा।”
READ MORE: छिंदवाड़ा हादसे के बाद एमपी में Coldrif और Nextro-DS कफ सिरप बैन, सीएम मोहन यादव ने लिया कड़ा एक्शन