Chambalkichugli.com

Bhind News: मध्यप्रदेश में श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, चीख-पुकार मची, 27 की हालत नाजुक…

mp news

Bhind News: भिंड, मध्य प्रदेश। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में करीब 47 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा रविवार देर रात उस वक्त हुआ जब सभी श्रद्धालु नरवर स्थित लोडी माता मंदिर (Narwar Wali Lodi Maiya) के दर्शन के लिए भिंड से रवाना हुए थे। कैंटर छीमका गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे। घायलों को तुरंत गोहद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं थे, जिस कारण करीब एक घंटे तक इलाज शुरू नहीं हो सका।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 27 घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार गोहद अस्पताल में किया गया।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है । यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाहन कैसे अनियंत्रित हुआ।

READ MORE: इंदौर से होगी 13वें वूमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड मैच समेत 5 मुकाबलों की मेजबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News