Chambalkichugli.com

BHIND NEWS: खाकी की संवेदनहीनता…घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस भाई से धुलवाती रही कार

BHIND NEWS

BHIND NEWS: भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से पुलिस की संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दबोह थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक थाने के बाहर तड़पता रहा, जबकि पुलिसकर्मी उसके भाई से अपनी कार धुलवाते रहे। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई।

जानकारी के अनुसार दीवार बनाने को लेकर पीड़ित युवक का विवाद अपने चाचा से हुआ था। मारपीट में घायल होने के बाद जब पीड़ित थाने पहुंचा तो आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बदले पैसे मांगे। पैसे न देने पर फरियादी को ही आरोपी बना दिया गया। कार धुलाई के एक घंटे बाद जाकर एफआईआर दर्ज की गई।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के घायल होने पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। टीआई राकेश शर्मा ने कार धुलवाने की घटना को गलत बताते हुए निंदा की। वहीं थाने में पदस्थ एसआई रविन्द्र माझी की कार धुलाई होने की बात सामने आई है।(BHIND NEWS)

READ MORE : अवैध खनन की शिकायत पर भतीजे पर हमला, चाचा समेत 4 पर मामला दर्ज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News