Chambalkichugli.com

Bhind News: खेतों में बदमाशों का संदिग्ध मूवमेंट, ग्रामीणों ने किया हवाई फायर, जानिए पूरा मामला

mp news

Bhind News: भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। करियावली गांव के पास खेतों में रखवाली कर रहे किसानों ने अचानक 4-5 हथियारबंद बदमाशों को घेर लिया।

बता दें बदमाशों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें गाली-गलौज के साथ-साथ गोली भी चली। हालांकि ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हवाई फायर किए, जिससे बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।

जानिए पूरा मामला

मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे करियावली गांव के हार में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने निसार गांव की ओर से चार-पांच संदिग्ध व्यक्तियों को खेतों की पगडंडी से आते हुए देखा। जब ग्रामीणों ने उन्हें पहचानने और रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने अपनी पहचान बताने से साफ इंकार कर दिया।

स्थिति तनावपूर्ण होते ही आसपास के अन्य ग्रामीण भी खेतों पर पहुंच गए और टॉर्च की रोशनी में संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने जोर से ललकारा, तो बदमाशों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायर किए। इससे घबरा कर बदमाश खेतों के रास्ते अंधेरे में छिपते हुए भाग निकले।

बदमाशों से परेशान हो रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10-15 दिनों से क्षेत्र में बदमाशों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। निसार गांव के लोगों ने पहले भी पुलिस को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन तब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जब भी सूचना मिलने पर पहुंचती है, तो बिना हथियार और पर्याप्त संसाधनों के आती है। इसी वजह से इस बार गांव के लोगों ने खुद ही बदमाशों की घेराबंदी करने का फैसला किया। असवार थाना प्रभारी नीतेंद्र मावई ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली थी।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले निसार गांव से बदमाशों की गतिविधि की खबर जरूर मिली थी, लेकिन उस समय मौके पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें : 15 दिन से गांव के आसपास मंडरा रहे हैं कूनो से भागे चीते , हर रात दिखते हैं, हर दिन बढ़ती है दहशत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News