Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेरसिया थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी सहित 6 साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार हरि सिद्धि देवी मंदिर तरावली से दर्शन कर लौट रहा था। तभी करोंद क्षेत्र के पास कार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। परिवार उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला था। भोपाल में किराए के कमरे में रहकर मजदूरी करता था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक बाइक सवार को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। इस दौरान मृतक की पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। (Bhopal News)
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।
READ MORE : ग्वालियर में फर्जी RTO गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार