Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट Tanya Mittal इन दिनों अपने स्टाइल और शाही शौक को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाली तान्या शो में आते ही अपने हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने रॉयल कॉफी रूटीन को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान भी हुए और कुछ तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
तान्या मित्तल का अनोखा कॉफी रूटीन
‘बिग बॉस 19’ की प्रतियोगी तान्या मित्तल ने हाल ही में अपने कॉफी पीने के अनोखे अंदाज का खुलासा किया। जब उनसे नीलम गिरी ने कॉफी रूटीन के बारे में पूछा, तो तान्या ने बताया कि वह ग्वालियर से आगरा तक जाती हैं, लेकिन कॉफी वहीं नहीं पीतीं।
उनका कहना है कि कॉफी ठंडी होनी चाहिए। इसलिए वे एक आइस बॉक्स लेकर चलती हैं, जिसमें कॉफी रखती हैं। इसके बाद वे ताजमहल के पीछे स्थित एक गार्डन में जाकर वहां की बेंच पर बैठकर अपनी ठंडी कॉफी का आनंद लेती हैं।
बिग बॉस हाउस में बहस
तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस 19’ में पहले भी कई बड़े-बड़े दावे किए हैं जो उन्हें चर्चा में लाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं और ग्वालियर के उनके घर में सिर्फ कपड़ों के लिए एक पूरी मंजिल समर्पित है। बिग बॉस के लिए उन्होंने 800 साड़ियां खरीदीं और पानी भी केवल चांदी की बोतल से पीती हैं।
READ MORE: युवती ने काली माता के रूप में रील बनाकर किया डांस, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध…