Chambalkichugli.com

Cheetah Safari: कूनो नेशनल पार्क में शुरू हुई रोमांचक चीता सफारी, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Cheetah Safari

Cheetah Safari: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर ज़िले में स्थित कूनो नेशनल पार्क अब पर्यटकों के लिए एक नए अनुभव के दरवाज़े खोल रहा है। 1 अक्टूबर से यहां ‘चीता सफारी’ की शुरुआत हो रही है, जिसमें लोग खुले जंगल में घूमते हुए चीतों को करीब से देख सकेंगे।

कूनो नेशनल पार्क में इस समय कुल 24 चीते हैं, जिनमें से कुछ चीते और शावक अभी भी सुरक्षित बाड़ों में हैं, जबकि बाकी जंगल में खुले घूम रहे हैं। इसके अलावा गांधीसागर अभ्यारण्य, मंदसौर में भी 3 चीते मौजूद हैं।

भारत में चीता पुनर्वास योजना के तहत 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था। बता दें फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए।

ऐसे उठाएं Cheetah Safari का लुत्फ़

अब आम लोग भी इस रोमांच का हिस्सा बन सकते हैं। सफारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इच्छुक पर्यटक सरकारी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

1. जिप्सी सफारी: ₹4500 (for 6 people)
2. प्राइवेट वाहन से सफारी: ₹1200

पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने ‘कूनो रिट्रीट’ का आयोजन भी शुरू किया है। यहां खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था होगी।

अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो कूनो नेशनल पार्क की यह चीता सफारी आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

READ MORE : इंदौर में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड का महामुकाबला, ट्रैफिक प्लान जारी, इन रास्तों से रहें दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News