Chhindwara Cough Syrup Death Case: छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कफ सिरप पीने से 6 बच्चों की मौत के मामले में ड्रग एवं औषधि विभाग ने जबलपुर स्थित कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर छापामार कार्रवाई की है। टीम ने नौदराबाद ब्रिज स्थित कटारिया फार्मा पर स्टॉक की जांच की। सिरप के सैंपल जब्त कर भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे।
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा ने छिंदवाड़ा के कई मेडिकल स्टोर्स को कफ सिरप सप्लाई किया था। बच्चों की मौत के बाद संदेह सीधे इस सप्लाई कंपनी पर गया। छापेमारी के दौरान 16 बॉटल सैंपल फ्रीज कर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं, जहां से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मिलने की संभावना है।
रीजनल हेल्थ डायरेक्टर ने बताया कि बच्चों की मौत का प्राथमिक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन दवाओं की गुणवत्ता जांच बेहद जरूरी है। यदि जांच में कफ सिरप में खामियां पाई जाती हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कटारिया फार्मासिटिकल्स ने छिंदवाड़ा में न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंव जनरल स्टोर्स को कफ सिरप सप्लाई की थी। कंपनी ने चेन्नई की एक फर्म से कुल 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप मंगवाई थी, जिनमें से 594 बॉटल छिंदवाड़ा में सप्लाई की गई और 66 बॉटल जांच के लिए अलग रखी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट के ड्रग एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई है।
READ MORE : छिंदवाड़ा कफ सीरप मामला, जबलपुर की कटारिया फार्मा पर ड्रग विभाग ने मारा छापा