Collector-Commissioner Conference : भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 से 8 अक्टूबर को होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अधिकारी केवल तीन मिनट में अपने जिले के विकास का रोडमैप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के सामने पेश करेंगे।
कॉन्फ्रेंस का नया पैटर्न
कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर, सीएम और मुख्य सचिव को जिले के विकास की प्रगति बताने के साथ-साथ केंद्र और राज्य की योजनाओं पर प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी। अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा मुख्य सचिव करेंगे और मुख्यमंत्री (Collector-Commissioner Conference)भी अधिकारियों को रिव्यू देंगे।
कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था, गुड गवर्नेन्स, राजस्व, आदिवासी क्षेत्र का विकास, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की उपलब्धियों और कमियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
READ MORE : श्योपुर में चौकाने वाली घटना, मरणासन्न हालत में मिले घर के 4 सदस्य , ग्रामीण हुए हैरान