Chhindwara Cough Syrup : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड और गौ तस्करी के मामलों पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बच्चों की मौत बेहद दुखद है और सरकार अब उस बात पर कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस पहले से चेतावनी दे रही थी।
पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने शुरुआत से ही हानिकारक कफ सिरप को तुरंत बैन करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने देर की। अब जब मासूमों की जानें चली गईं, तब जाकर कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने कहा “कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना काफी नहीं है, उसके मालिक को जेल भेजा जाना चाहिए और मृत बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए।”
गौहत्या और गौ तस्करी के बढ़ते मामलों पर भी पीसी शर्मा ने सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा, “सरकार गौमाता की रक्षा की बातें करती है, लेकिन गौहत्या के बढ़ते मामलों पर मौन क्यों है? अगर सच में सम्मान देना है तो केंद्र सरकार को गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए।
READ MORE: किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की समझाइश के बाद खत्म हुआ विरोध…